कवर्धा: जीवनदीप समिति जिला कबीरधाम में आज दिनांक 13.06.21 को बैठक हुआ जिस बैठक में कुशल या लेबर ग्रेड के हिसाब से वेतन मांग की चर्चा की गई ।


कवर्धा: जीवनदीप समिति जिला कबीरधाम में आज दिनांक 13.06.21 को बैठक हुआ जिस बैठक में समस्त कर्मचारियों का संगठन एवं वेतन वृद्धि एवं collector Dar की वेतनमान की वृद्धि के लिए कुशल या लेबर ग्रेड के हिसाब से वेतन मांग की चर्चा की गई की समिति के समस्त कर्मचारी अपनी एक कर्मचारी संघ की समिति का संगठन भी किया। जीवनदीप समिति के सभी कर्मचारी की मांग यह है कि हमें भी रेगुलर एवं एनएचएम की वृद्धि होती है हर वर्ष वह वृद्धि जीवनदीप समिति के समस्त कर्मचारी एवं PF एवं Medical की भी प्राथमिकता मिलनी चाहिए आज कवर्धा जिले में अलग-अलग ब्लॉकों में जीवनदीप समिति के कर्मचारियों का वेतन महंगाई तौर पर 2000 से 7000 तक चल रहा है इसमें कोई वृद्धि नहीं होने की वजह से जीवनदीप समिति के कर्मचारी आज जिला अस्पताल में वाहन पार्किंग पर जमीन में बैठकर अपने बैठक का हाथ को रखा है।
