कवर्धा : गुरु घासीदास जी जन्म जयंती के उपलक्ष्य में सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ कवर्धा मे बैठक रखा गया..

कवर्धा : गुरु घासीदास जी जन्म जयंती के उपलक्ष्य में सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ कवर्धा मे बैठक रखा गया..

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ कवर्धा : दिनांक 7/11/25 को परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी जन्म जयंती के उपलक्ष्य में सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ कवर्धा का बैठक रखा गया था जिसमें हमारे युवा साथीयो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिए जिसमें सभी साथियों की सहमति बनी आने वाले बाबा गुरु घासीदास जी जयंती प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी 18 दिसंबर को बड़े हर्षौल्लास के साथ मनाया जाएगा । व आगामी जिलास्तरीय बैठक कर बुद्धिजीवियों का मार्गदर्शन अनुरूप रूप रेखा तैयार किया जाएगा ।
इस बैठक में उपस्थित श्री रामप्रसाद मिरी जिला अध्यक्ष सतनामी समाज कवर्धा, श्री दुर्गा प्रसाद गोप जी , पंडित श्री अनुराग काठले जी , राजू भास्कर जी , सतीश डाहीरे ,सुनील कुर्रे , अजय बघेल , जितेन्द्र लहरें , अमित लहरें , किरण कोसले , मुकेश गोप , उमा शंकर , सुरेश पात्रे, हितेंद्र गोप , सन्नी मिरज , लक्की मिरज, मुकेश बंजारे , संजू बघेल , सोनू कुर्रे , साहिल गोप , सतीश कोसले, अमित लहरें, युवराज बंजारे , गोपी नवरंग , जिलादास , आशीष दोहरे , मुकेश कुर्रे , अविनाश जांगड़े , अभिषेक जांगड़े , अमित जांगड़े , कुशाल सत्यवंशी, आकाश सत्यवंशी, अजय गोप , त्रिभुवन बंजारे, सुगम कोसले , अमित आडील , एवं अन्य युवा साथीयो की गरिमामय उपस्थिति में बैठक सफल रहा.
रामप्रसाद मिरी जिलाध्यक्ष ने कहा की अपना कीमती समय निकालकर कर बैठक में उपस्थित होने के लिए आप सभी गणमान्य का आभार व्यक्त करता हूं.


