इलेक्ट्रॉनिक दुकान में चोरी करने वाले आरोपी सूरज रजक सहित अपचारी बालक को किया गया गिरफ्तार।।


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
थाना छुईखदान ,जिला केसीजी दिनांक-08/06/2025
👉 जिला केसीजी पुलिस टीम की चोरी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही।
दिनांक 30.05.2025 को रात्रि में अनमोल गिफ्ट कार्नर एवं इलेक्ट्रॉनिक दुकान छुईखदान में ताला तोड़कर नगदी रुपये एवं एक होम थियेटर की चोरी हुई थी जिसकी रिपोर्ट प्रार्थी रामसेवक वर्मा ने थाना छुईखदान में दर्ज कराया था मामले में जांच करते हुए आरोपी सूरज रजक पिता बलराम रजक उम्र 19 साल निवासी छुईखदान एव एक अपचारी बालक से चोरी की होम थियेटर एवं नगदी रकम को जप्त किया गया है मामले में धारा 331(4),305(ए), 3(5) BNS के तहत आरोपी सूरज रजक सहित एक अपचारी बालक को आज दिनांक 08/06/2025 को गिरफ्तार किया गया है जिसे माननीय न्यायालय पेश कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा जाएगा ।