अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई पांडातराई के छात्र आक्रोश रैली नगर पंचायत घेराव में सैकड़ों विद्यार्थियों ने भरी हुंकार

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई पांडातराई के छात्र आक्रोश रैली नगर पंचायत घेराव में सैकड़ों विद्यार्थियों ने भरी हुंकार

महाविद्यालय पहुंच मार्ग और कालेज अनेक समस्याओं को लेकर विद्यार्थी परिषद ने छात्र आक्रोश रैली के माध्यम से घेराव किया नगर पंचायत पांडातराई का जिला संयोजक तुषार चंद्रवंशी ने बताया कॉलेज बनने के बाद विगत 6 वर्षों स्थानीय जनप्रतिनिधियों और क्षेत्र के विधायक से कॉलेज के विद्यार्थी और एबीवीपी के कार्यकर्ता कई बार इस विषय पर मुलाकात कर चुके हैं और 15 से 20 बार ज्ञापन दे कर कई बार प्रदर्शन माध्यम से शासन प्रशासन को बार बार अवगत कराया गया था। लेकिन हर बार आश्वाशन ही दिया गया है। लेकिन आखरी में विद्यार्थी परिषद को विवश होकर विशाल छात्र आक्रोश रैली निकाल कर नगर पंचायत का घेराव करना पड़ा। पांडातराई कालेज के लिए सड़क एवं सुरक्षा की मांगों को लेकर प्रदर्शन किए छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल की सरकार विद्यार्थियों से छलावा कर रही है। सड़क के लिए राशि स्वीकृति का प्रचार करने के बाद भी सड़क न बनने के कारण विद्यार्थी आक्रोशित हैं।झुठ की नोंक पर टिकी सरकार विद्यार्थियों के हितों से खिलवाड़ कर रही है।ऐसा अभाविप कदापि होने नहीं देगा। अभाविप जिला संयोजक तुषार चन्द्रवंशी ने बताया की पांडातराई कालेज के लिए सड़क एवं सुरक्षा की मांगों को लेकर प्रदर्शन किए छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल की सरकार विद्यार्थियों से छलावा कर रही है। सड़क के लिए राशि स्वीकृति का प्रचार करने के बाद भी सड़क न बनने के कारण विद्यार्थी आक्रोशित हैं।झुठ की नोंक पर टिकी सरकार विद्यार्थियों के हितों से खिलवाड़ कर रही है।ऐसा अभाविप कदापि होने नहीं देगा।

नगर मंत्री तुलसी यादव ने कहा कि एबीवीपी सत्ता परिवर्तन में विश्वास न कर सामाजिक और व्यवस्था परिवर्तन में विश्वास करती है। यदि हालात न सुधरे तो एबीवीपी सत्ता परिवर्तन का भी दम रखती है। 2 वर्ष पहले विधायिका ममता चंद्राकर द्वारा 84.26 लाख स्वीकृति प्रदान किया गया था। पोस्टर और समाचार पत्रिका के माध्यम से दर्शाया और जानकारी दिया गया था। स्वीकृति का तीसरा वर्ष चल रहा है लेकिन नही तो स्वीकृति राशि का पता, नही तो सड़क का पता है । न ही विधायका का पता है। विद्यार्थी संगीता चन्द्रवंशी ने बताया की सड़क एवं बाउंड्री वॉल न होने से विद्यार्थियों को अनेक दिक्कतों से सामना करना पड़ रहा। आंदोलन में बहनों का आक्रोश 6 वर्षों से विद्यार्थी हितों से खिलवाड़ का कारण आज प्रशासन के सामने है।
नगर पंचायत घेराव में प्रमुख रूप से प्रदेश SFD सह प्रमुख नितिन वर्मा जिला विस्तारक आतिश सिंह ठाकुर जिला संयोजक तुषार चन्द्रवंशी नगर मंत्री विनायक,कृष्णा साहु गजाधर वर्मा तुलसी यादव चमन राकेश अजय खेमलाल हिरेन्द्र मुकेश, संगीता निकिता अंकिता लक्ष्मी कौशिल्या, कमलेश घनश्याम शेष नारायण कामता प्रसाद राकेश मिथलेश कालेश्वर पुष्पराज बिट्टू आनद गोपाल ओकार चिकेश दानेश्वर रंजित श्रवण सतपाल राकेश काशी सहित अधिक संख्या में विद्यार्थियों एवं अभाविप के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



