कवर्धा पंडरिया:- मंझोली शक्तिकेन्द्र कें अंतर्गत बुथ क्रंमाक 87 ग्राम लाड़गपुर में प्रथम और द्वितीय दो दौर बैठक।

VIKASH SONI

पंडरिया दिनांक 20.05.2022:- मंझोली शक्तिकेन्द्र कें अंतर्गत बुथ क्रंमाक 87 ग्राम लाड़गपुर में प्रथम और द्वितीय दो दौर बैठक कें बाद डोर टू डोर जनसंपर्क में मेरा बुथ सबसें मजबूत के संकल्प को लेकर प्रदेश भाजपा कार्य समिति कें सदस्य पूर्व सभापति जिला पंचायत कबीरधाम गोपाल साहु जी नें शामिल होकर फोल्डर पेपर को प्रत्येक घर में संपर्क कर लोगों को वितरण किया जिसमें प्रदेश सरकार की जो खांमियो को प्रकाशित किया गया है।

और केंद्र सरकार की जन कल्याण कारी योजनाओं को जन ,जन तक पहुंचाने में आज कुबा खुर्द, मोतिंमपुर, आलीपुर, श्रृंगार पुर सतत् संपर्क किया चूकि इस समय कुशाभाऊ ठाकरें जन्म शताब्दी बुथ कार्य विस्तार योजना का बहुत महत्वपूर्ण संगठनात्मक काम चल रहा है जिसमें पूर्व माध्यमिक शाला कें पास जन चौपाल लगाकर उपस्थित लोगों सें बातचित किया बाद में गोष्ठी कें रुपमें परिवर्तन हो गया सभी लोगों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करतें हुयें कहा कि आप सब लोग लाड़गपुर कें देवतुल्य है हमेशां आप लोगों को उसी भाव सें देखा जायेगा ।तथा गांव कें विकास में कोई कमी आनें दी जायेंगी उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सडक पंड़रिया सें जुडा है पर लाड़गपुर सें आगें बढातें हुयें लडुवा तक और लडुवा सें रोहरा होकर परसवारा मुख्य मार्ग तक आवागमन दोनों तरफ सें सुविधायुक्त कराया जायेगा।

,ग्राम लाड़गपुर में प्रा.शाला भवन नही है उसकें संबंध में स्वीकृति हेतू सांसद संतोष पांण्डेंय जी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति सुशीला, रामकुमार भट्ट जी सें बातचीत की साथ ही उपस्थित लोगो में सें एक ब्यक्ति शौचालय निर्माण करा चुका है पर भुगतान सचिव कें द्वारा बहुत दिनो सें नही कर रहा था संपर्क भुगतान करनें कें लियें कहा सचिव नें आज भुगतान कर देने की बात कही और ग्राम पंचायत में 73 लोगों कें नाम पर प्रधानमंत्री आवास आया था जिसकें किसी का तीसरा किस्म, तो किसी का चौथा किस्त शेष है जिसके राज्य सरकार को आडें हाथ लिया और कहा कि पंड़रिया जनपद पंचायत क्षेत्र में लगभग चार करोड़ इक्हात्तर लाख रुपयें शेष देना बाकि है हितग्राहियों को ,इन्हीं सब बातो को लेकर धरना, आंदोलन मत कर सकें सोचकर दबानें कें लियें राज्य सरकार प्रतिबंध लगाया है पर भाजपा डरनें वाली नही है उसी कें विरोध में जेल भरो आंदोलन रखा गया था राज्य सरकार मौलिक अधिकार का भी हनन् कर रही है 1977 जैसें आपातकाल की स्थिति उत्पन्न कर रही है हमें इस पर विचार करना है हर गांव में पीने कें स्वच्छ पानी की ब्ववस्था हर घर तक पानी पहुचाने कें लियें केंद्र सरकार आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी दृढ़ संकल्प है आज हम कोरोना काल सें सुरक्षित बच गयें देश कें अंदर सभी को मुप्त में वेक्सीन लगाया जा रहा है और सबको पर बीच में राज्य सरकार ,और स्वास्थ्य मंत्री जी नें कैसें भ्रम फैलाया था उसें आप सब लोग जानतें है ,अंत में उपस्थित लोगों सें यह भी कहा कि आप सब लोगों कें सहयोग और आशीर्वाद सें सैकड़ों वर्षों कें विवाद को समाप्त कर भव्य राम मंदिर का निर्माण अयोध्या में होना जिसमें आप सभी लोगों का भी सहयोग रहा है जिसें आनें वाला पीढी याल रखेगा।उसकें लियें भी धन्यवाद ज्ञापित किया आजकें इस कार्यक्रम जनसंपर्क अभियान में वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व मंडल अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह राज जी, प्रदेश कार्यसमिति पिछडा वर्ग मोर्चा विस्तारक चंद्रकुमार सोनी, सहप्रभारी ठाकुर शिव चरित्र सिंह ,रामेस्वर साहु जी, रामचद्र पटेल , बुथ अध्यक्ष नोहर सिंह बुथ पालक, शत्रुहन सिंह साइबर, राकेश सिंह पारस पटेल, मनीष सिंह राज, हरी राम पटेल, गुहदर राम पटेल नकुल पटेल मंशा राम स्याम, जगेसर पटेल, शंतूराम पटेल, संजय परस्ते, स्याम लाल पटेल, अयोध्या पटेल जनक पटेल, ज्ञान पटेल, जनक रात्रें, बल्लाराम पटेल, तेखन सिंह, डेलूराम पटेल,विजय सिंह तिवेश सिंह ,अजय रात्रें, गुलाम सिंह ध्रुवें, नरेन्द्र निषाद, लाला लोहार, एवं श्री मति विमला सिंह ,श्रीमति केवरा बाई, सिलोचना बाई, अगासिया बाई, सहित ग्रामवासी उपस्थित हुयें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Putin's Daughter Dating Zelensky: रूसी राष्ट्रपति पुतिन की बेटी को है 'जेलेंस्की' से प्रेम, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Putin’s Daughter Dating Zelensky: पुतिन की बेटी कैटेरीना तिखोनोवा के बॉयफ्रेंड का नाम इगोर जेलेंस्की है, जिनका नाम यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के नाम से मिलता है।

You May Like

You cannot copy content of this page