BIG NewsTrending News

कर्मचारी के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद दिल्ली में सीआरपीएफ मुख्यालय सील

CRPF headquarters in Delhi sealed after staff found COVID-19 positive

नई दिल्ली। कोविड-19 का मामला सामने आने के बाद रविवार को दिल्ली में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का मुख्यालय सील कर दिया गया है। सुरक्षाबलों में कोरोना वायरस का बढ़ता खतरा देखते हुए सीआरपीएफ मुख्यालय सील किया गया है। सीआरपीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी के निजी कर्मी के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद यहां बल के मुख्यालय को सील कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यालय में विशेष महानिदेशक (एसडीजी) पद पर काम कर रहे अधिकारी का निजी सचिव संक्रमित पाया गया है और इसलिए अर्द्धसैन्य बल ने इमारत को सील कर दिया है। मुख्यालय की पूरी बिल्डिंग को सैनिटाइज किया जाएगा। अगले आदेश तक किसी भी व्यक्ति को बिल्डिंग में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।  

उन्होंने बताया कि इमारत में काम कर रहे अधिकारियों को रविवार से परिसर के भीतर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सीआरपीएफ ने लोधी रोड पर सीजीओ कॉम्प्लेक्स में स्थित इमारत को समयबद्ध तरीके से सील करने के लिए चिकित्सा दिशा निर्देशों के अनुसार ‘आवश्यक कदम उठाने’ के लिए जिला निगरानी अधिकारी को सूचित कर दिया है। उन्होंने बताया कि मुख्यालय की इमारत में कर्मचारी के संपर्क में आए सभी कर्मियों की पहचान करने की कवायद शुरू कर दी गई है। सीआरपीएफ देश का सबसे बड़ा अर्द्धसैन्य बल है। 

बता दें कि, सीआरपीएफ जवानों के कोरोना संक्रमित होने का मामला लगातार बढ़ रहा है। इससे पहले पूर्वी दिल्ली में सीआरपीएफ की 31वीं बटालियन कैंप में 68 और जवानों के कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आए थे। इसके बाद इस बटालियन में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 122 हो गई है। हालांकि, CRPF में कोविड संक्रमण के मामलों की संख्या 127 हो गई है, जिनमें से 1 जवान ठीक हो चुका है और 1 की मौत हो गई है। 

कुछ दिन पहले नीति आयोग की बिल्डिंग को कोरोना वायरस संक्रमण के चलते सील कर दिया गया था। बता दें कि सीआरपीएफ का मुख्य कार्य राज्य में हिंसा के समय कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय पुलिस की मदद करना होता है। इसकी स्थापना आजादी से पहले 1939 में क्राउंस रिप्रेजेंटेटिव पुलिस के रुप में हुई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page