रायपुर:- रावतपुरा कॉलोनी फेज 2 में सड़क, बिजली पोल और मीटर संबंधी समस्याओं को लेकर महिलाओं ने लगाई सरकार से गुहार।

VIKASH SONI

रायपुर:- रावतपुरा कॉलोनी फेज 2 में सड़क, बिजली पोल और मीटर संबंधी समस्याओं को लेकर महिलाओं ने लगाई सरकार से गुहार।

रावतपुरा कॉलोनी फेज 2 के निवासी होने के नाते, समस्त कॉलोनीवासियों ने अपने समस्या को अपने वार्ड पार्षद से समस्या को रखते रखते थक गए है। हमारी कॉलोनी में लंबे समय से सड़क, बिजली पोल और मीटर संबंधी कई समस्याएँ हैं, जिनके कारण हमारी दैनिक जीवन अत्यंत कठिन हो गई है।

हमारी कॉलोनी में प्रिया किराना के पास से केला बाड़ी की तरफ जाने वाली सड़क की स्थिति बहुत ही खराब है। बारिश के मौसम में यह सड़क कीचड़ से भर जाती है, जिससे आवागमन में काफी दिक्कत होती है। और बारिश के कारण जहरीले साँप बिच्छू सडक मे घूमने के साथ घरों मे भी घुस जाते है जिससे जान माल का भी कभी भी खतरा बना रहता है जिससे घरों मे रह रहे छोटे बच्चों और बुजुर्गों को इस सड़क पर चलना बहुत मुश्किल हो जाता है। इसके अलावा, इस सड़क पर बिजली के पोल भी नहीं लगे हुए हैं, जिससे इस क्षेत्र में अंधेरा रहता है और सुरक्षा की समस्या उत्पन्न होती है।

हमारी कॉलोनी में लगे हुए अधिकांश बिजली मीटर टीसी मीटर हैं, जिनके कारण हमें महीने का बहुत अधिक बिजली बिल देना पड़ता है। टीसी मीटर अक्सर खराब हो जाते हैं और इनकी मरम्मत में काफी समय लगता है, जिससे हमें कई घंटों तक बिजली की समस्या का सामना करना पड़ता है।

सरकार से निवेदन है की हमारे इन समस्याओं पर ध्यान दे और जल्द से जल्द इनका समाधान करवाने का कष्ट करें। हम चाहते हैं कि हमारी कॉलोनी में एक अच्छी सड़क बने, बिजली पोल लगाए जाएं और सभी घरों में परमानेंट बिजली मीटर लगाए जाएं। जोन आयुक्त जोन क्रमांक 6 नगर निगम रायपुर (छ.ग.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वित्त मंत्री ओपी चौधरी से कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल की मुलाकात में देय तिथि से 4% डीए देने पर बनी सहमति ।

वित्त मंत्री ओपी चौधरी से कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल की मुलाकात में देय तिथि से 4% डीए देने पर बनी सहमति । वित्त मंत्री ने “मोदी की गारंटी” को पूरा करने दिया आश्वासन भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय से मिलकर प्रतिनिधी मंडल ने कर्मचारियों की […]

You May Like

You cannot copy content of this page