AP News आपकी आवाज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
ग्राम उदयपुर की बहुप्रतीक्षित मांग बाजार शेड निर्माण को प्राथमिकता देते हुए कार्यालय कलेक्टर जिला केसीजी पत्र क्र. 5450 दिनांक 30/08/2024 अनुसार खैरागढ़ विधायक यशोदा निलाम्बर वर्मा द्वारा विधायक निधि से 10 लाख रुपए स्वीकृति प्रदान किया है ग्राम उदयपुर में बाजार शेड निर्माण की स्वीकृति मिलने पर ग्रामीणों ने विधायक से मिलकर आभार प्रकट किया।
पिछले 40 वर्षों से लग रहा है ग्राम उदयपुर में साप्ताहिक बाजार
ग्राम उदयपुर क्षेत्र के लगभग दर्जनों ग्राम का मुख्य व्यापारिक केंद्र है जहां पर पिछले 40 वर्षों से सोमवार एवं शुक्रवार को सप्ताह में दो दिन साप्ताहिक बाजार लगता है ग्रामीणों की मंशा है कि सप्ताह में 2 दिन लगने वाली बाजार प्रतिदिन लगे क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामों में सब्जी की खेती बहुतायत में की जाती है जिन किसानों के पास कम मात्रा में सब्जी होती है उन किसानों को सब्जी बेचने के लिए बाजार उपलब्ध नहीं हो पाने की वजह से भारी नुकसान सहना पड़ता है ग्राम उदयपुर में प्रतिदिन बाजार लग जाने से इस समस्या का समाधान हो जाएगा व्यापारियों को धूप एवं बरसात से सुरक्षा दिलाने के उद्देश्य से बाजार शेड निर्माण की मांग वर्षो से चली आ रही थी जिसको ध्यान देते हुए विधायक ने स्वीकृति प्रदान किया है
इसके आलावा जनपद पंचायत छुईखदान के अंतर्गत ग्राम बूढ़ासागर ,कोदवा ,दरबानटोला, सिंगारपुर ,मानिकचौरी ,कौरुआ ,ठंढार, कोड़का
एवं भोथली मे सीसी रोड कंक्रीटीकरण मंच निर्माण के लिए विधायक निधी से कुल 29.25 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है आभार प्रदर्शन करने विधायक प्रतिनिधि महंगू राम जंघेल बूथ अध्यक्ष पुरण पाल सुनील साहू पंच अनिल विश्वकर्मा राहुल मिश्रा एवं ग्रामीण शामिल हुए