ChhattisgarhINDIAखास-खबर

स्वरोजगार पर खैरागढ़ में सेमिनार, एमएसएमई और बैंकिंग प्रमुख रहेंगे मौजूद।

AP News आपकी आवाज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी

खैरागढ़ : दि. 30/9/2024 को सुबह 10 बजे जनपद कार्यालय सभाग्रह खैरागढ में उद्योग और व्यापार का 1 दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में उद्योग और व्यापार से संबंधित विविध विविध विषयों पर विचार विमर्श करना सुनिश्चित है, जैसे निर्माण, कच्चा माल संकलन, प्रसंस्करण, पैकेजिंग, लेबलिंग, मार्केटिंग और प्रशिक्षण के उपरांत अर्थ व्यवस्था कि परिपक्वता आदि से संबंधित मार्गदर्शन करने के लिए उद्योजक और व्यापार संबंध के विशेषज्ञ  मनोहर ज्ञानिराम ऊईके मार्गदर्शन करेंगे।

जिला पंचायत राजनांदगांव सभापति विप्लव साहू की अध्यक्षता में जिला उद्योग और व्यापार केंद्र राजनांदगांव के खैरागढ जिला प्रतिनिधी प्रबंधक परमेश्वर साहु, भारतीय स्टेट बैंक शाखा खैरागढ के प्रबंधक विरेंद्र कुमार, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक प्रबंधक जयंत बिसेन, स्थानीय सफल उद्योजक अमीत डेहरीया और जीतेंद्र डेहरीया, MSME रायपुर से बलबीर सिंह और किशोर ईडपाते तथा स्थानीक वैद्यराज शेखुरामजी वर्मा उपस्थित होंगे, उद्योग और व्यापार स्थापित कर चुके और नये सिरे से करना चाहते हों, उद्योजक और व्यापारी उक्त कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले हैं।
अतः आपको कार्यक्रम में हिस्सा लेना हो वे दि. 29/9/2024 शाम 6 बजे तक 9423113365 या 9146238815 पर संपर्क करें ताकि बैठने की व्यवस्था किया जा सके। 60 हितग्राहियों के लिए आरक्षित है, जिसमें ST/SC और जनरल महिलाओं के लिए है। जिसको भारत सरकार के उद्योग और व्यापार से संबंधित विविध योजनाओं का लाभ लेना हो कृपया संपर्क करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page