दीगर प्रांत से गुड़ फैक्ट्री में मजदूरी करने आये नाबालिक लड़की के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस चौकी पोड़ी ने महज ४ घंटे के अंदर गिरफ्तार कर भेजा जेल
पोड़ी। दीगर प्रांत से गुड़ फैक्ट्री में मजदूरी करने आये नाबालिक लड़की के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस चौकी पोड़ी ने महज ४ घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेजा है। चौकी प्रभारी नवरत्न कश्यप ने बताया कि दिनांक 6.2.2023 को प्रार्थीया चौकी पोड़ी हाजीर आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई की दिनांक 5.2. 2023 को दोपहर 3:30 बजे पीड़िता जुग्गी में अकेले सो रही थी ,उसी समय उसी गुड़ फैक्ट्री में काम करने वाला राजू हरिजन नामक व्यक्ति जुग्गी अंदर घुस कर नाबालिक जानते हुए पीड़िता के हाथ बांह को पकड़कर छेड़खानी करने की नियत से चलो साथ बोलकर हाथ को खींच रहा था, विरोध करने पर हाथ झापड़ से बाएं गाल को मारपीट करना और उसके चुनरी को खींच कर नीचे फेंक देना और बीच बचाओ करने आये उसे भी धक्का-मुक्की करना तथा उसकी छोटी बहन को भी मारपीट करना बताने की रिपोर्ट पर चौकी पोड़ी थाना बोड़ला में अपराध क्रमांक 33 / 23 धारा 354, 452, 323 भादवी 8 पास्को एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया
मामला महिला संबंधी अपराध होने से श्रीमान पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया मनीषा ठाकुर रावटे द्वारा आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने आदेश मिलने पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला जगदीश उईके थाना प्रभारी बोड़ला व्यासनारायण चुरेन्द्र के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी पोड़ी उप निरीक्षक नवरत्न कश्यप द्वारा आरोपी राजू कुमार हरिजन पिता नरेंद्र कुमार उम्र 25 साल निवासी कुलशठ थाना देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश से पूछताछ किया गया, आरोपी द्वारा धारा सदर का अपराध घटित करना स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया।
इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक नवरत्न कश्यप, भुवनेश्वरी साहू ,सउनि राजकुमार चंद्रवंशी, प्रआ. लवकेश खरे, आरक्षक रामझूल , अनिल साहू महिला आरक्षक मंजू निर्मलकर का सराहनीय योगदान रहा।