कवर्धा रबेली:- ग्राम रबेली में श्री हरिकीर्तन मण्डली प्रतियोगिता में ग्राम सैहामालगी प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।

कवर्धा रबेली:- ग्राम रबेली में श्री हरिकीर्तन मण्डली प्रतियोगिता में ग्राम सैहामालगी प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।
भजन मंडली, श्री रामधुनी में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सैहामालगी ने प्रथम पुरुष्कर प्राप्त कर अपने आप में गौरवमान है। हर साल इसी तरह बच्चों और बुजुर्गों द्वारा इस मनोरम भजन ,रामधुनी प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने आने वाले पीढ़ी को इस बात की सिख और प्रभु राम की महिमा का गुणगान करने का क्या फल प्राप्त होता है। इस बात से अवगत कराते रहते हैं सैहामालगी में छोटे-छोटे बच्चे भजन कीर्तन और रामधुनी में ऐसे रमे रहते हैं । कि मानो वृंदावन या अयोध्या में वास निवास की स्थिति दिखती है। महीना भर से राम नाम का भजन सांस पर सांस लेकर भजते रहते हैं। ऐसा हमारे धर्म के प्रति जागृत और इस भाव को हमेशा छोटे नन्हे कलाकारों में देखकर बहुत ही आनंद की अनुभूति होती है और इस रूप को प्रतियोगिता रूप में दर्शाकर अव्वल नंबर आकार और भी उत्साह राम नाम का भजन जप कर के इस दृश्य को बहुत ही मनोरम और सुंदर बनाते हैं।