ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
कवर्धा:- ग्राम झलमला में श्री सीताराम रामधुनी में प्रथम स्थान बिपतरा को प्राप्त हुआ।
कवर्धा:- ग्राम झलमला में श्री सीताराम रामधुनी में प्रथम स्थान बिपतरा को प्राप्त हुआ।
ग्राम झलमला में श्री सीताराम नाम संकीर्तन प्रतियोगिता आयोजित हुआ जिसमें बिपतरा प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
द्वितीय लघान,तृतीय घिरघोसा,चतुर्थ दूधिया,पंचम बिरनपुर,षष्टम दरगवां प्राप्त किया।
बिपतरा भक्तजन लालूराम चंद्राकर, सहदेव चंद्राकर, भीषम चंद्राकर, व्यास चंद्राकर, दीनदयाल साहू,कौशल वर्मा,पवन चंद्राकर, युधिष्ठिर चंद्राकर, हंसराज चंद्राकर,सुमित चंद्राकर,और समस्त भक्तजन शामिल रहे।