राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत जिले में विभिन्न गतिविधियो का निरंतर हो रहा आयोजन



AP News आपकी आवाज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी

खैरागढ़ 18 सितंबर 2024// कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के निर्देशन में एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना खैरागढ़ में राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत सभी गतिविधियो का निरंतर आयोजन हो रहा है। इसी क्रम में आज ग्राम भूलाटोला में पोषण माह के आयोजन के संदर्भ में पोषण माह संबंधी गतिविधि पोषण प्रदर्शनी एवं एनीमिया टेस्ट का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से ग्राम की विभिन्न शाला त्यागी बालिकाओ का एनीमिया टेस्ट किया गया। पोषण प्रदर्शनी में पोषक तत्वो से युक्त विभिन्न खाद्य पदार्थों का प्रदर्शन कर उन खाद्य पदार्थों में उपस्थित गुणवत्ता के विषय में बताया गया।
आंगनबाडी केन्द्र भूलाटोला में 0-6 वर्ष के सर्वेक्षित बच्चों के वजन एवं उंचाई का सत्यापन परियोजना अधिकारी श्रीमती पद्मजा सिन्हा द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी आर के जाम्बुलकर, खण्ड चिकित्सा अधिकारी विवेक बिसेन एवं पर्यवेक्षक मनीषा साहू सहित ग्राम की विविध महिलाओ के साथ-साथ स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।