महतारी जतन योजना के अंतर्गत शासन को 334 हितग्राहियों के लिए 1 करोड़ रूपये से अधिक का भेजा प्रस्ताव
AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
प्रदेश सरकार जनहित में अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है। वही मैदानी स्तर पर भी योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा के मार्गदर्शन में श्रम विभाग के असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल में पंजीकृत हितग्राहियों के लिए संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसी कड़ी में श्रम विभाग द्वारा संगठित कर्मकार महतारी जतन योजना के अंतर्गत 235 हितग्राहियों के लिए 47 लाख रुपये का प्रस्ताव भेजा है। इसके तहत छात्रवृत्ति सहायता योजना अंतर्गत 40 हितग्राहियों को राशि 33500 रूपये व असंगठित कर्मकार मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना में 59 हितग्राहियों को राशि 59 लाख रूपये शामिल है। इस तरह 334 हितग्राहियों को 1 करोड़ 6 लाख 33500 से लाभान्वित करने हेतु स्वीकृति पश्चात शासन को सूची प्रेषित की गयी है।