राष्ट्रीय सेमीनार में शोध पत्र प्रस्तुत कर शिवकुमार बंजारे हुए सम्मानित
राष्ट्रीय सेमीनार में शोध पत्र प्रस्तुत कर शिवकुमार बंजारे हुए सम्मानित
टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पण्डरिया– एक दिवसीय राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी महिला सशक्तिकरण की अग्रदूत सावित्रीबाई फुले के जन्म जयंती के अवसर पर डॉ.अंबेडकर पे बैक टू सोसायटी छ.ग.द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम दिनांक 05 जनवरी 2025 को जिला पंचायत आडिटोरियम जांजगीर में संपन्न हुआ। जिसमें शास. प्राथ. शाला केशलीगोड़ान में कार्यरत प्रधान पाठक शिवकुमार बंजारे द्वारा “सत्यशोधक गुरु घासीदास और उनकी तपोभूमि गिरौदपुरी” शीर्षक पर अपना शोध पत्र किया गया।
उक्त शोध पत्र का प्रकाशन राष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित पुस्तक “अंतर्दृष्टि वामा” में किया गया है। जिसका विमोचन भी किया गया। बंजारे जी की बुद्धि एवं सक्रिय सामाजिक सृजनात्मक सहभागिता हेतु कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. इंदु अनंत कुलसचिव शहीद नंदकुमार पटेल वि.वि. रायगढ़, एस.पी. वैद्य अपर कलेक्टर जांजगीर, आयुष्मति उषा ताई बौद्ध राष्ट्रीय अध्यक्ष पारिवारिक धम्म संगोष्ठी नागपुर, श्रीमती रूपलता बुनकर सहायक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पामगढ़, विजय लहरे बीईओ, श्रीमती पुष्पा दिवाकर एबीईओ बलौदा, श्रीमती राजकुमारी महेंद्र मुख्य प्रशिक्षक भाषा विभाग उन्नत शिक्षण संस्था बिलासपुर, डॉ. अजयकुमार पटेल सहायक प्राध्यापक शासकीय इंजीनियरिंग विभाग स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा, डॉ. अर्चना आसटकर सहायक प्राध्यापक शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर, डॉ. अरविंद कुमार जगदेव सहायक प्राध्यापक शासकीय कॉलेज नगरदा शक्ति, डॉ. कुंजकिशोर प्राचार्य स्वामी आत्मानंद विद्यालय डोंगाकोहरोद, बी. आर. रत्नाकर प्राचार्य, व्ही. के. पैगवार, डॉ.प्यारेलाल आडिले शिक्षाविद् के हाथों राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी में सम्मान पत्र और स्मृति चिन्ह देकर प्रधान पाठक शिवकुमार बंजारे को सम्मानित किया गया।