पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल(भा0पु0से0) के नेतृत्व में सट्टोरिया गिरफ्तार।
AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
आरोपी के कब्जे से हजारो की सट्टा पट्टी नगद 2000 रूपये, सहित मोबाईल जप्त।
थाना खैरागढ़ एवं साइबर सेल की संयुक्त कार्यवाही।
जिला पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल (भापुसे) के निर्देशन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक नितेश कुमार गौतम, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले के मार्गदर्शन एवं थाना खैरागढ़/साइबर सेल प्रभारी अनिल शर्मा के कुशल नेतृत्व में लगातार अपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है । इसी तारतम्य में थाना खैरागढ में जुआ/सट्टा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 07.01.2025 को थाना खैरागढ़ पुलिस एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम नया बस स्टैंड खैरागढ़ में मोबाईल एवं सट्टा पट्टी के माध्यम से लोगो को अंको पर दाव लगाकर हार जीत का जुआ सट्टा खेला रहा है कि मुखबीर सूचना पर ग्राम प्रकाशपुर के पास घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया जहां आरोपी श्रीलाल बंजारे पिता स्व कोदूराम बंजारे निवासी प्रकाशपुर को सट्टा पट्टी लिखते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी से कुल 2000/- नगदी रकम व सट्टा पट्टी, 01 नग डाॅट पेन व 01 नग विवो कंपनी का मोबाईल जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 6,7 छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम केे तहत अपराध क्रमांक 13/2025 धारा 6, 7 छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधि0 2022 पंजीबंद्ध कर विवेचना में लिया गया। उपरोक्त कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक टैलेश सिंह,प्रआर गिरीश निषाद, कमलेश श्रीवास्तव,आरक्षक चंद्रविजय सिंह,विभाष सिंह, धर्मेंद्र चंद्राकर की अहम भूमिका रही है।