कवर्धा:- भाजपा गठबंधन के साथियों के साथ बने रहने के लिए बिहार और आंध्र छोड़कर अन्य राज्यों से किया सौतेला व्यवहार:- तुकाराम चंद्रवंशी
कम सीट आने की झूँझलाहट है स्पष्ट नजर आ रही है यह बजट सरकार बचाने वाला बजट है गठबंधन बनाए रखने के लिए लॉलीपॉप पकड़ा गया है, टैक्स स्लैब में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है मध्यमवर्गीय परिवार के लिए कोई राहत नहीं है इसके साथ ही बढ़ती कीमतों में राहत पहुंचाने के लिए कोई रोड मैप नहीं है, कमाओ तो इनकम टैक्स खर्च करो तो जीएसटी और कुछ बच जाए तो इन्वेस्टमेंट में टैक्स को बड़ा के देश की जनता की तिजोरी पर डाका डालने का काम भारतीय जनता पार्टी के इस बजट का मुख्य बिंदु है ।
एक तरफ भाजपा के नेता सदन में खड़ा होकर कांग्रेस सरकार की योजना मनरेगा की बुराई करते नहीं थकते वही भाजपा मनरेगा का बजट बढ़ा रही है अपनी सफलता बता रही है ।