ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
पंडरिया बीईओ आफिस में बीईओ नहीं तीन दिनों से कोई प्रभारी भी नहीं ।

पंडरिया बीईओ आफिस में बीईओ नहीं तीन दिनों से कोई प्रभारी भी नहीं ।
हाल ही में बीईओ पंडरिया के निलंबन पश्चात विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कोई बीईओ नहीं है ऐसे में तत्काल प्रभारी बीईओ का नियुक्ति होना चाहिए क्योंकि कार्यालय में विभिन्न प्रकार का कार्य रहता है जिससे कई कार्य अटक रहा है परंतु तीन दिवस बीत जाने के बाद भी नये बीईओ तो दूर की बात है किसी को प्रभारी भी नहीं बनाया गया है।