शिक्षा संभाग दुर्ग के संयुक्त संचालक ने विद्यार्थी एवं शिक्षकों को किया सम्मानित
AP न्यूज़ पंडरिया– संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग के संयुक्त संचालक आर एल ठाकुर ने कबीरधाम जिले के पंडरिया विकास खंड के अन्तर्गत शासकीय हाई स्कूल सोमनापुर नया के 10 वी बोर्ड टॉपर छात्र पंकज कुमार साहू छात्रा करिश्मा साहू एवम् व्याख्याता ज्योति ध्रुव, प्राचार्य संतोष कुमार साहू को पुष्प गुच्छ भेट कर सम्मानित करते हुए बधाई एवम् उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी । गत माह संयुक्त संचालक आर एल ठाकुर, सहायक संचालक सत्यनारायण स्वामी, के के शुक्ला ने इनके संस्था में चल रहे विविध शैक्षिक गतिविधियों के निरीक्षण किए थे । निरीक्षण के दौरान बच्चो एवं शिक्षकों से रूबरू हुए।
बच्चो को विषय से संबंधित सवाल भी पूछे जिनका जवाब बच्चे सरल एवं सहज ढंग से दिए। स्कूल के शैक्षिक वातावरण, अनुशासन, 10 वी बोर्ड परीक्षा परिणाम,, स्कूल परिसर हरा भरा वातावरण को देखकर प्रसन्नता जाहिर किया। संयुक्त संचालक ने मेघावी छात्र पंकज कुमार साहू एवं करिश्मा साहू को आगे अच्छे पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किए। उन्होंने बताया कि हमारा लक्ष्य हमेशा ऊंचा होना चाहिए। तभी हमे ऊंचे मंजिल की प्राप्ति होगी।इस अवसर पर संयुक्त संचालक आर एल ठाकुर, सहायक संचालक सत्यनारायण स्वामी, के के शुक्ला, कौशल चतुर्वेदी,सेवानिवृत्त उपसंचालक शिक्षा हरिशंकर वर्मा, एवं मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण समारोह में उपस्थित उत्कृष्ट प्रधानपाठक, व्याख्याता एवम् प्राचार्य गण उपस्थित थे।