लालजी द्विवेदी जिला शिक्षा अधिकारी खैरागढ़ छुईखदान गंडई एवं रमेंद्र डड़सेना विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी छुईखदान द्वारा शाला का आकस्मिक निरीक्षण



छुईखदान: नवीन शिक्षा सत्र की शुरुआत के साथ ही आला अधिकारियों का स्कूलों में सतत् निरिक्षण कार्य भी चालू हो गया है। खैरागढ़ छुईखदान गंडई नये जिला निर्माण के बाद छोटा जिला होने के कारण जिला स्तर के अधिकारीयों का किसी भी समय अचानक किसी भी स्कूलों में पहुंच बन रही है। इसी तारतम्य में दिनांक 29/062024 शनिवार बेगलेस डे के दिन सुबह सात बजे से श्रीलालजी द्विवेदी जिला शिक्षा अधिकारी खैरागढ़ छुईखदान गंडई एवं श्री रमेंद्र डड़सेना विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी छुईखदान विभिन्न स्कूलों के निरिक्षण में संयुक्त रूप से पहुंचे। सर्व प्रथम कन्या हायर सेकंडरी स्कूल छुईखदान पहुंचे । वहां कक्षा नवमी एवं ग्यारहवीं में प्रवेश लेने बच्चों को हो रही दिक्कत पर मिली शिकायतों पर सख्त निर्देश दिए । आठवीं एवं दसवीं में उत्तीर्ण छात्रों में एक भी प्रवेश नही मिलने के कारण ड्रापआउट हुए तो सभी जवाबदारी संस्था प्राचार्य की मानी जाएगी तथा उचित कार्रवाई की जाएगी। स्कूल परिसर स्वच्छ था आगे पौधा रोपण कर हरियाली लाने के लिए कहा गया। निरिक्षण के दौरान पूर्व माध्यमिक शाला गोपालपुर में छत टपकने से हो रही परेशानी से अवगत हुए जिसे अतिशीघ्र ठीक कराने के लिए कहा गया। शाला पद्मावतीपूर हायर सेकंडरी स्कूल परिसर अस्वच्छ देखकर नाराज हुए तथा तीन दिवस के अंदर स्वच्छ व सुंदर कर फोटो सेंड करने का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कहा गया। निरिक्षण के अंतिम पड़ाव में हायर सेकंडरी बाजार अतरिया में दबीस दिया गया जहां पदस्थ क्लर्क की अनुपस्थिति पर नाराज हुए। संबंधित क्लर्क का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश जारी किया गया।
अधिकारियों का सतत् निरिक्षण एवं कार्रवाई से इस सत्र स्कूलों के संचालन, कर्मचारियों की उपस्थिति एवं शैक्षणिक कार्य में सुधार का कयास लगाई जा रही है।