थाना छुईखदान पुलिस द्वारा चाकू दिखाकर डराने धमकाने वाला आरोपी को किया गया गिरफ्तार।


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
थाना छुईखदान जिला खैरागढ़ छुईखदान गंड़ई(छ0ग0)
थाना छुईखदान पुलिस द्वारा चाकू दिखाकर डराने धमकाने वाला आरोपी को किया गया गिरफ्तार।
आरोपी को आर्म्स एक्ट के तहत भेजा गया जेल।
विवरण -
पुलिस अधीक्षक
खैरागढ-छुईखदान-गंड़ई (छ0ग0) त्रिलोक बंसल (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश कुमार गौतम के निर्देेशन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़
लालचंद मोहले के मार्ग दर्शन में थाना छुईखदान प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर गेन्दले के कुशल नेतृत्व में आम रास्ते में आरोपी सोहन मंडावी उर्फ गोल्डी पिता सुशल मंडावी उम्र 24 साल साकिन वार्ड नं. 03 कंडरापारा थाना छुईखदान जिला केसीजी के द्वारा अपने हाथ में धारदार हथियार चाकू को लहराते हुए वहां पर आने जाने वाले व्यक्तियो को डरा धमका चमका रहा था जिससे आने जाने वाले लोग भयभीत थे जिसे हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 31/2025 धारा 25, 27आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जिसे आदेशानुसार ज्यूडिशियल रिमांड पर सलोनी खैरागढ़ जेल भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक शिवशंकर गेन्दले, सउनि0 असुवन वर्मा, प्र0आर0 79 शीतल यादव, प्र0आर0 76 मुनेन्द्र सिंह ठाकुर, आर0 151 विनोद पोर्ते, आर0 167 उदयशंकर बरेठ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।