मतदाता सूची से वनांचल क्षेत्र से पत्रकार चंद्रभूषण यदु सहित पुरा परिवार का नाम गायब ।

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
रिपोर्टिंग पत्रकार चंद्रभूषण यदु साल्हेवारा / रामपुर
मतदाता सूची से वनांचल क्षेत्र से पत्रकार चंद्रभूषण यदु सहित पुरा परिवार का नाम गायब ।
साल्हेवारा – प्राप्त जानकारी अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सरकार ने मतदाता सुची का प्रकाशन शासन स्तर में ग्राम पंचायत सचिव से कराया जिसमें वार्ड नं 9 ग्राम पंचायत रामपुर के पत्रकार चन्द्रभूषण यदु, कला बाई यदु, योगेश्वर यदु, रीना यदु, रामेश्वर यदु, क्षमा यदु एक ही परिवार का नाम अंतिम प्रकाशन 18 जनवरी में नही है।
जबकी मतदाता सूची में नाम विलोपित हुआ है ना ही संशोधित किया गया है। ग्राम पंचायत सचिव अंजोर दास शासन का आदेश का अवहेलना करते हुये जान बुझकर द्वेष पुर्ण हटाया जाना प्रतीत हो रहा है । जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कहा सचिव को हर बैठकों में बार बार आदेशित किया गया था।किसी भी मतदाता का नाम नहीं छुटना चाहिए। लेकिन सचिव ने आनन-फानन में बिना संसोधित के ही मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर जनपद पंचायत छुईखदान को भेजा गया।
जब की चन्द्रभूषण यदु के परिवार से रीना योगेश्वर यदु जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी हैं। एस डी एम रेणूका रात्रे ने इन लाइन त्रुटी की बात कही है। जिसे बहुत जल्द सुधार करवाने प्रयासरत हैं।
मतदाता सूची में गड़बड़ी करने वाले ग्राम पंचायत सचिव अंजोर दास सिरमोर के ऊपर कड़ी कार्यवाही करने के संकेत दिए हैं।