डिस्ट्रिक्टआईकॉन डॉ.पीसी लाल यादव का सम्मान


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी

प्राप्त जानकारी अनुसार 15 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह विगत 25 जनवरी 2025 को कार्यालय कलेक्टर परिसर खैरागढ़ में आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि थे चंद्र कुमार कश्यप, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश खैरागढ़ छुईखदान गंडई । अध्यक्षता की चंद्रकांत वर्मा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने , विशिष्ट अतिथि थे त्रिलोक बंसल पुलिस अधीक्षक एवं आलोक कुमार तिवारी वन मंडलाधिकारी खैरागढ़।
इस अवसर पर विगत लोकसभा चुनाव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारी व प्रेरकों का सम्मान किया गया।युवा मतदाताओं को जोड़ने व मतदाताओं को जागरूक करने लिए नुक्कड़ नाटक तथा रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। अतिथियों ने चुनाव में मतदान के महत्त्व को रेखांकित करते हुए मतदान को मतदाता का अधिकार और कर्तव्य बताया। इस समारोह में गंडई के सेवानिवृत्ति व्याख्याता, साहित्यकार व डिस्ट्रिक्ट आईकान(स्वीप) डॉ. पीसीलाल यादव को मतदाताओं को जागरूक करने एवं उन्हें अपने अधिकार और कर्तव्य के लिए प्रेरित करने हेतु अतिथियों ने पुष्पगुच्छ ,शाल, प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।उल्लेखनीय है कि पीसी लाल यादव को इसके पूर्व भी शिक्षा,साहित्य संस्कृति,कला,जनगणना, व निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्यों के लिए राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है। नुक्कड़ नाटक में भाग लेने वाले छात्र – छात्राओं , रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओं तथा नए युवा मतदाताओं को भी जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया।
डिस्ट्रिक्ट आईकान पीसीलाल यादव ने इस सम्मान हेतु माननीय कलेक्टर महोदय व जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर सुरेंद्र कुमार ठाकुर अपर कलेक्टर, कृष्ण कुमार वर्मा डाइट खैरागढ़ के साथ ही अधिकारी व कर्मचारी गण तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी और शिक्षक उपस्थित रहे।