नगरीय निकायों (नगरपालिका) और पंचायत चुनावों के लिए मतपत्रों के मुद्रण हेतु निविदाएं आमंत्रित
AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
खैरागढ़, 02 जनवरी 2025//
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जिला-खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में वर्ष 2024-25 में होने वाले नगरीय निकायों (नगरपालिका) और पंचायत चुनावों के लिए मतपत्रों के मुद्रण हेतु मुहरबंद निविदाएं आमंत्रित की गई है। इसके लिए निविदा फार्म (जिसका मूल्य रूपये 100/- है) कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। निर्धारित फार्म में भरी निविदाएं कलेक्टर कार्यालय में शुक्रवार 10 जनवरी 2025 को दोपहर 3.00 बजे तक प्राप्त की जाएगी और उसी दिन दोपहर 4.00 बजे उपस्थित निविदाकारों या उनके प्राधिकृत प्रतिनिधियों के समक्ष खोली जाएंगी। वही निविदाएँ, कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराई गई निर्धारित प्रारूप में ही स्वीकार की जाएगी, जो पूर्णतः भरा हुआ हो तथा आवश्यक दस्तावेज एवं दर पृथक-पृथक लिफाफो में रखा गया हो। मुद्रण के लिए कागज भी कलेक्टर कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा निविदाएं से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए कलेक्टर कार्यालय में उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) से सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।