लगभग डेढ़ करोड़ की शराब पी गए कवर्धा वाले, मनाया नया साल
लगभग डेढ़ करोड़ की शराब पी गए कवर्धा वाले, मनाया नया साल
कवर्धा: नए साल का जश्न पूरे छत्तीसगढ़ में पूरे जोश के साथ एन्जॉय किया गया. शराब खरीदने और पीने वालों ने नए साल पर जमकर जाम छलकाए. कबीरधाम आबकारी विभाग के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो शराब बिक्री के आंकड़े आपको हैरत में डाल देंगे. अकेले कवर्धा में शराब पीने वालों ने 1 दिन में 1 करोड़ 57 लाख की शराब गटक ली.
आबकारी विभाग के अधिकारी अजय कुमार ध्रुव खुद कहते हैं कि ये आंकड़े पिछले साल की बिक्री की तुलना में 40 फीसदी ज्यादा हैं.डेढ़ करोड़ की शराब पीए गए कवर्धा वाले:आबकारी विभाग के मुताबिक 1 जनवरी के शराब बिक्री का रिकार्ड दर्ज किया गया. एक ही दिन में पूरे जिले में 1 करोड़ 57 लाख की शराब सरकारी दुकानों से बेची गई. आबकारी विभाग का कहना है कि इस साल शराब खरीदने वालों की संख्या भी पिछली साल की तुलना में ज्यादा रही.
कम कीमत वाली शराब ज्यादा बिकी: आबकारी विभाग का कहना है कि कीमती शराब की खपत इस बार कम हुई. सबसे ज्यादा बिक्री कम कीमत वाली शराब की हुई. आबकारी विभाग का मानना है कि बिक्री का बड़ा हिस्सा और मुनाफा कम कीमत वाली शराब के बिकने से हुई है. आबकारी विभाग के मुताबिक साल 2024 में एक दिन में 1 करोड़ 11 लाख की शराब बिकी थी.