कवर्धा बोड़ला:- एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम जनपद पंचायत कार्यालय बोडला में बड़ी कार्यवाही।

VIKASH SONI

कवर्धा बोड़ला:- एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम जनपद पंचायत कार्यालय बोडला में बड़ी कार्यवाही।

कवर्धा:- जनपद पंचायत बोडला में मिली जानकारी अनुसार अभी जांच में खुलासा बाबू ने सरपंचों से मांगे थे 120000 रुपए रिश्वत की रकम जांच के लिए शाम से ही एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम जनपद पंचायत कार्यालय बोडला में मौजूद घटना के विषय में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज बोड़ला का विकासखंड के सुदूर वनांचल के ग्राम पंचायत दुर्जनपुर के सरपंच व कुकुरा पानी के सरपंच प्रतिनिधि में एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकायत की कीगई जनपद पंचायत के बाबू के द्वारा उनसे भवन निर्माण के लिए पैसा मांगा जा रहा है सरपंचों ने बताया कि उनके द्वारा पहले ही बाबू को ₹100000 दे दिया गया था और 120000 की मांग बाबू के द्वारा की जा रही थी जिस पर सरपंचों में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को घटना की सूचना देकर कार्यवाही को अंजाम दिलवाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

न्योता भोजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए शिक्षा अधिकारी व सहायक शिक्षा अधिकारी शिक्षकों का भी हुआ सम्मान

पंडरिया -संतराम मरकाम ने अपने पुत्र दिव्यांश मरकाम के द्वितीय जन्मदिन के उपलक्ष्य में प्रायमरी एवम् मिडिल स्कूल लिम्हईपुर में पूर्ण न्योता भोजन कराया जिसमें बतौर मुख्यअतिथि जी.पी.बनर्जी विकासखंड शिक्षा अधिकारी दीपक ठाकुर सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी शामिल हुए इसके अतिरिक्त सरपंच  सहेत्तर मरकाम,प्रधानपाठक(एमएस), मुखीराम मरावी,प्रधानपाठक(पीएस), रामनारायण कृषे, शिक्षक लेखराम […]

You May Like

You cannot copy content of this page