न्योता भोजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए शिक्षा अधिकारी व सहायक शिक्षा अधिकारी शिक्षकों का भी हुआ सम्मान
पंडरिया -संतराम मरकाम ने अपने पुत्र दिव्यांश मरकाम के द्वितीय जन्मदिन के उपलक्ष्य में प्रायमरी एवम् मिडिल स्कूल लिम्हईपुर में पूर्ण न्योता भोजन कराया जिसमें बतौर मुख्यअतिथि जी.पी.बनर्जी विकासखंड शिक्षा अधिकारी दीपक ठाकुर सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी शामिल हुए इसके अतिरिक्त सरपंच सहेत्तर मरकाम,प्रधानपाठक(एमएस), मुखीराम मरावी,प्रधानपाठक(पीएस), रामनारायण कृषे, शिक्षक लेखराम जायसवाल,एसएमसी अध्यक्ष एवम् सदस्यगण,पालकगण,समस्त विद्यार्थी सम्मलित हुए। बीइओ बनर्जी जी ने बच्चों को गीत कविता सुनाकर भोजन प्रार्थना पश्चात् न्योता भोजन प्रारंभ कराया। न्योता भोजन में खीर,पूड़ी,भजिया,केला,मीठा,पापड़,सलाद,चांवल, दाल, छोले चना आलू सब्जी परोसा गया। बीईओ बनर्जी जी ने फिर बच्चों को प्रेरणादायक बातें, शासन की महत्वपूर्ण योजना न्योता भोजन के फायदे और जीवन में पढ़ाई के महत्व पर प्रकाश डाला तत्पश्चात दिव्यांश मरकाम(जन्मदिन)को नगद 500 रूपये एबीइओ ठाकुर जी द्वारा 200 रूपये व पूरे शाला परिवार द्वारा कपड़ा उपहार दिया। एबीईओ श्री दीपक ठाकुर जी ने बताया कि मरकाम जी के द्वारा एमएस पीएस करपीगोडान,पीएस बिरमपुर में भी पूर्ण न्योता भोजन कराया जा रहा है जिसके लिए मरकाम जी को धन्यवाद दिया।
श्री संतराम मरकाम जी ने अपने पिता स्व.श्री भुसकाराम मरकाम जी के स्मृति में लिम्हईपुर में पदस्थ सभी शिक्षकों को एक एक सफेद कमीज एवम् स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया जिसका बीईओ बनर्जी जी ने खूब सराहना किया और शिक्षकों की मेहनत की भी प्रशंसा किये और कहा कि निश्चित रूप से लिम्हईपुर स्कूल का माहौल और वातावरण बदलने लगा है। प्रधानपाठक श्री मरावी जी ने बताया कि संतराम मरकाम के द्वारा शाला को इससे पूर्व एलईडी टीवी,खेलकूद के लिए गणवेश,मैदान समतलीकरण,प्रतिभावान विद्यार्थियों को नगद राशि पुरस्कार प्रदान किया गया है इसके लिए श्री संतराम मरकाम जी का आभार व्यक्त करने के साथ ही सभी अतिथियों का भी आभार व्यक्त किया।उक्त कार्यक्रम का सफल संचालन लेखराम जायसवाल शिक्षक ने किया।
दीपक ठाकुर प्रधानपाठक मिडिल स्कूल खैरझिटी(पुराना) को एबीईओ बनाये जाने पर संकुल के सभी शिक्षकों में हर्ष व्याप्त है और एबीईओ बनने के बाद संकुल में प्रथम आगमन पर सभी प्रधानपाठकों ने पुष्पगुच्छ,माला पहनाकर दीपक ठाकुर का मुंह मीठा कराया।