स्व. लाल मूरत सिंह खुशरो शासकीय अंग्रेजी/हिंदी माध्यम विद्यालय, गंडई में शिक्षक दिवस का आयोजन


AP News आपकी आवाज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी


संस्था स्व. लाल मूरत सिंह खुशरो शासकीय अंग्रेजी/हिंदी माध्यम विद्यालय, गंडई में 5 सितंबर 2024 को शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती की वंदना, गुरु वंदना, डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वल और माल्यार्पण के साथ किया गया। तत्पश्चात संस्था के विद्यार्थियों के द्वारा सभी शिक्षको का सम्मान किया गया और शिक्षको के द्वारा शिक्षक दिवस की महिमा का बखान करते हुए बताया गया कि भारतवर्ष में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है. इस तारीख को इसलिए भी चुना जाता है क्योंकि यह भारत के पहले उपराष्ट्रपति और भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती का प्रतीक है, समस्त विद्यार्थियों के द्वारा शिक्षको की बातो को ध्यान से सुना गया और संकल्प लिया की हम शिक्षको के बताए मार्ग का अनुसरण करेंगे। संस्था के प्राचार्य श्री पवन कुमार ददरया के आदेशानुसार कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। वी. एन. नागेंद्र सर , सी. एम. चौबे सर, देवेन्द्र वासनिक सर, जसबीर सिंह सर के द्वारा शिक्षक दिवस का महत्व बताते हुए प्रेरणा स्त्रोत वक्तव्य दिया गया।इस कार्यक्रम में संस्था के शिक्षक श्री वी.एन.नागेंद्र (प्रभारी), आर. डी. दुबे ( वरिष्ट व्याख्याता), सी. एम. चौबे, जे. एल. देवांगन, डी. के. शर्मा, एम. एस. ठाकुर, वी. एन. रत्नाकर, आर. आर. शर्मा, एस. के. आंचले, ओ. पी. निषाद, सुश्री योगेश्वरी तरम, श्रीमती स्मिता दास, जसबीर सिंह, रामकुमार केवट, मनिज दास, सुश्री स्नेह एक्का, सुश्री नंदिनी जांगड़े, देवेन्द्र वासनिक, श्रीमती भुवनेश्वरी साव, सुश्री सुरभी उइके, श्रीमती किरण वर्मा, सुश्री किरण ठाकुर, मुकेश यादव, शुभम सिंह, सुश्री निधि चौहान, सुश्री महिमा गढ़वाल, दुर्गेश सेन, सुश्री ज्योति पोर्ते, हेमंत कुमार, श्रीमती ममता सोनी, सुश्री दिव्या श्रीवास्तव, डोमार सिंह राजपूत, आशुतोष देवांगन की उपस्थिति रही।