ChhattisgarhINDIAखास-खबर
राजाराम साहू प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला सेवानिवृत शिक्षक को स्वत्व का भुगतान किया गया



AP News आपकी आवाज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
राजाराम साहू प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला सेवानिवृत शिक्षक को स्वत्व का भुगतान किया गया।
छुईखदान विकासखंड के सेवानिवृत प्रधान पाठक राजाराम साहू 31.8.2024 को सेवानिवृत हो गए । जिनका आर्थिक भुगतान पेंशन, अवकाश नगदीकारण, बीमा जी.पी. एफ. ग्रेच्युटी का एकत्र भुगतान 40 लाख रुपए संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा दुर्गा द्वारा स्वीकृत कराकर विकासखंड शिक्षा अधिकारी छुईखदान रामेंद्र कुमार डडसेना द्वारा किया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम में लेखापाल रामकुमार वैष्णव, दीपक तिवारी ,वरुण चंद्राकर , पंकज कौशल , देवेंद्र चंदेल, संकुल समन्वयक सुरज भान ठाकुर, संकुल समन्वयक तोरण साहू, भृत्य सदर साहू , भुवन साहू, लिकेश्वर धुर्वे आदि उपस्थित थे