सफलता की कहानी: सुशासन तिहार बना माधुरी जंघेल के लिए उम्मीद की किरण


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
खैरागढ़ 21 मई 2025// विकासखंड छुईखदान के ग्राम संड़ी की निवासी श्रीमती माधुरी जंघेल के लिए सुशासन तिहार किसी वरदान से कम नहीं रहा। वर्षों से वे पशुपालन और खेती के माध्यम से अपने परिवार की आजीविका चला रही थीं, लेकिन बारिश के मौसम में पशुओं के लिए कोई सुरक्षित आश्रय न होने के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। मवेशियों को बारिश में भीगने से बीमारियाँ घेर लेती थीं, जिससे उनके दूध उत्पादन और स्वास्थ्य दोनों पर असर पड़ता था।
माधुरी जंघेल ने सुशासन तिहार के अंतर्गत आयोजित शिविर में भाग लिया और वहाँ उन्होंने पशु शेड की स्वीकृति के लिए आवेदन दिया। आवेदन पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए पंचायत विभाग ने तत्काल परीक्षण उपरांत उन्हें पशु शेड निर्माण की स्वीकृति प्रदान की।
स्वीकृति आदेश हाथ में आते ही उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अब वे राहत महसूस कर रही हैं कि आने वाले समय में उनके मवेशियों को सुरक्षित और स्वच्छ आश्रय मिलेगा, जिससे न केवल पशुओं की सेहत सुधरेगी, बल्कि उनके दुग्ध व्यवसाय को भी मजबूती मिलेगी।
माधुरी जंघेल ने शासन-प्रशासन के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, “सुशासन तिहार ने मेरी वर्षों पुरानी समस्या का समाधान कर दिया। मैं शासन की इस पहल के लिए दिल से धन्यवाद करती हूँ।”