मानसिक रूप से अस्वस्थ अज्ञात रोगी को सेंद्री बिलासपुर में पीएलवी गोलू दास साहू के सहयोग से कराया भर्ती


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर छत्तीसगढ़ व
अध्यक्ष सुषमा सावंत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनांदगांव के निर्देशानुसार , अध्यक्ष मोहनी कंवर तालुक विधिक सेवा समिति खैरागढ़ एवम
सचिव भूपत साहू के मार्गदर्शन में पैरालीगल वॉलिंटियर गोलूदास द्वारा साइबर अपराध, पॉक्सो एक्ट, लोक अदालत एवं नालसा की विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के दौरान स्थान बस स्टेशन खैरागढ़ में दिनांक 19 मई को घूमता हुआ मानसिक रूप से विक्षिप्त तथा अस्वस्थ अज्ञात व्यक्ति मिला । जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम नहीं बताया गया। और पता वगैरह कुछ नहीं बता पा रहा था। आस पास के लोगों ने बताया कि पिछले 01-02 साल से मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहा है वह इधर-उधर घूमता रहता है और उसके पैर में घाव हो गया है । अतः पैरालीगल वॉलिंटियर गोलूदास द्वारा रेस्क्यू कर
सिविल अस्पताल खैरागढ़ में दिखाया गया जिसका इलाज चिकित्सा अधिकारी डॉ विवेक बिसेन द्वारा किया गया और उसे आगे के इलाज के लिए राज्य छत्तीसगढ़ राज्य मनोरोग चिकित्सालय सेंद्री बिलासपुर रेफर किया गया, रेफरल दस्तावेज को लेकर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्याम कुमार साहू द्वारा उसको एडमिट करने के लिए निर्देशित किया गया जहां ले जाकर आज दिनांक 21 मई को एडमिट किया गया। जिसका इलाज डॉ. दीप्ति और टीम द्वारा किया जा रहा है। इस इलाज से वह ठीक होकर के पुनः अपने घर वापस आकर के अपनी जिम्मेदारी निभा पाएगा और अपने जीवन यहां पर अच्छे से कर पाएगा। यह कार्य मानवता के लिए मिशाल है।
इस कार्य में रक्षित निरीक्षक प्रभारी खैरागढ़ के देव राजू एवम टीम का सहयोग प्राप्त हुआ।