जिला स्तरीय भारत स्काउट्स एवम गाइड्स शिविर में छात्रों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

जिला स्तरीय भारत स्काउट्स एवम गाइड्स शिविर में छात्रों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया – जिला स्तरीय भारत स्काउट एवम गाइड शिविर रैली का सहसपुर लोहारा विकासखण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रणवीरपुर में 10 जनवरी से 13 जनवरी 2025 तक आयोजित किया गया। इस शिविर में जिले के स्कूलों से 570 से अधिक स्काउट-गाइड, रेंजर- रोवर के छात्रों ने भाग लिया। इसका उद्देश्य अच्छी नागरिकों का विकास के साथ चरित्र निर्माण, ध्वनि स्वास्थ्य की आदतों का विकास,हस्तकला व कौशल का निर्माण, कुशलता से सेवा भावना का विकास करना है। शिविर के अंतिम दिवस में विविध स्पर्धा चित्रकला,पाक कला,टेंट सजाओ,रंगोली प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का अयोजन किया गया। जो सशक्त भारत थीम पर आधारित था।
इन सभी प्रतियोगिताओं मे शास्कीय हाई स्कूल सोमनापुर नया के स्काउट गाइड के छात्रों ने हिस्सा लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिसे सभी लोगों ने सराहा। बी पी 6 योगा स्पर्धा में द्वितीय स्थान गाइड के छात्रा गायत्री साहू,राधा पटेल,चंद्रिका पटेल,निशा पनागर,करिश्मा साहू ने प्राप्त किया। मुख्य अतिथि के द्वारा विजेता प्रतिभागी एवम दल के सभी छात्रो एवम स्काउट प्रभारी संतोष कुमार साहू को प्रशस्ति पत्र एवम शील्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन समारोह में पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा, जिला पंचायत सदस्य रामकृष्ण साहू, जिला संघ अध्यक्ष शेखर बक्शी, जिला मुख्य आयुक्त रूपेश जैन, उपाध्यक्ष पीयूष ठाकुर, कोशिया साहू, जिला शिक्षा अधिकारी योगदास साहू, स्काउट गाइड शिविर प्रभारी, सुजीत गुप्ता, अजय चंद्रवंशी, जनप्रतिनिधी, गांव के सरपंच, पंच गणमान्य नागरिक, स्काउट गाइड प्रभारी शिक्षक शिक्षिकाए एवम छात्र छात्राएं उपस्थित थे।