ChhattisgarhINDIAखास-खबर

श्री महंत लाल दास कला,विज्ञान एवं शिक्षा महाविद्यालय शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा में 21 जनवरी 2025 को दूरसंचार सेवाओं पर उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार स्टेट रिपोर्टर छत्तीसगढ़

श्री महंत लाल दास कला,विज्ञान एवं शिक्षा महाविद्यालय शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा में 21 जनवरी 2025 को दूरसंचार सेवाओं पर उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

उपभोक्ताओं को जागरूक करने और उन्हें उनके अधिकारों की जानकारी प्रदान करने के लिए उपभोक्ता संगठन,उपभोक्ता सुरक्षा एवं शिक्षा फाउंडेशन द्वारा ट्राई (TRAI) के सहयोग से जिला- जांजगीर चांपा में दूरसंचार सेवाओं पर उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका संचालन संस्था के डायरेक्टर अमित कुमार खरे के द्वारा किया गया, व कार्यक्रम में (CAG) सी.ए.जी. के सदस्य व ट्राई के सदस्य, संस्था उपभोक्ता सुरक्षा एवं शिक्षा फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. नवीन श्रीवास्तव जी द्वारा उपभोक्ताओं को ट्राई व (CAG ) के कार्यों के बारे में जानकारी दी साथ ही संस्था की सचिव श्रीमति मीनाक्षी गौतम, कार्यालय सहायक जागृति राठौर,नम्रता साहू उपस्थित रहे, एवं डॉ. नवीन श्रीवास्तव जी ने ट्राई द्वारा उपभोक्ता हित में बनाये गये दिशा निर्देशो, नियमों, विनियमों के बारे में बताया, एवं(AI) के बारे में भी जानकारी दी।t जिससे सेवाप्रदाता द्वारा उपभोक्ताओं को अच्छी एवं पारदर्शी सेवा उपलब्ध हो सके, साथ ही चक्षु पोर्टल की जानकारी विस्तार से दी गयी| इसके अलावा वर्तमान 2025उपभोक्ता हित में जारी किए गए गाइडलाइन के बारे में बताया,साथ ही ट्राई की नई सीरीज 140 तथा 160 सीरीज से चालू होने वाले कॉल के बारे में भी बताया। मोबाइल नम्बर पोर्टिबिलिटी, टेलीमार्केटिंग, मोबाइल नेटवर्क प्रदाता कंपनी के रिचार्ज प्लानों की वैधता, साइबर अपराध, टॉवर फ्रॉड से बचने सम्बन्धी तथा दूरसंचार सेवा प्रदाताओं की शिकायत निवारण प्रणाली तथा कंज्यूमर एडवोकेसी ग्रुप की भूमिका के बारे में लोगो को जागरूक किया। छात्र छात्राओं को TRAI द्वारा जारी किये गए माय स्पीड, DND, MNP, VAS, माय कॉल, आदि के ऑडियो को भी सुनवाया गया। वर्तमान में जो साइबर क्राइम जैसे ओएलएक्स फ्रॉड , जैक ज्यूस, अंतर्राष्ट्रीय कॉल, फेस्टिवल ऑफर, ओटीपी फ्रॉड, बच्चों को सोशल मीडिया, ऑनलाइन गेम्स से होने वाले नुकसान, साइबर ठगों द्वारा किये जा रहे विभिन्न तरीकों के बारे में जागरूक किया एवं उससे बचाव के तरीकों के बारे में प्रकाश डाला। उन्होंने किसी को भी अपने पासवर्ड, बैंक खातों की जानकारी, ओटीपी आदि किसी को भी नहीं बताने की सलाह दी, विशेषकर के बच्चो को उनके माता पिता को उन्होंने फर्जी पहचान का उपयोग करके सोशल मीडिया के माध्यम से किये गए साइबर अपराध सहित अन्य सभी पहलुओं को व्यापक रूप से कवर किया। और उन्होंने ऐसे अपराधों के कई उदाहरण दिए।
जिसमें प्रिंसिपल डॉ के के पटेल, शिक्षकगण आदित्य किरण यादव, प्रतिभा नोनिया, धरम आदित्य यादव v सभी शिक्षकगण। अभिभावक , कॉलेज के लगभग 120 बच्चे तथा आसपास के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page