ChhattisgarhKabirdham

भूमिहीन किसानो को मिलेंगे 10 हजार रूपये, छत्तीसगढ़ सरकार ने लांच की अहम योजना

भूमिहीन किसानो को मिलेंगे 10 हजार रूपये, छत्तीसगढ़ सरकार ने लांच की अहम योजना

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज न्यू सर्किट हाउस मे दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना का शुभारम्भ किया। इस योजना के तहत पात्र हितग्राहियो के खातों मे राशि का अंतरण किया गया। इस महत्वाकांक्षी योजना से प्रदेश के 5 लाख 62हजार भूमिहीन हितग्राहियो श्रमिकों को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा।

छत्तीसगढ़ सरकार ने भूमिहीन किसानो के लिए एक खास तोहफा पेश किया है। इस योजना के तहत हर भूमिहीन किसान को सालाना 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना का शुभारम्भ करते हुए कहा कि प्रदेश के हर विधानसभा मे इस योजना के कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस योजना के तहत प्रदेश के 5 लाख 62हजार 112 भूमिहीन कृषि मजदूरों को एक साल मे 10-10हजार रूपये दिए जायेंगे। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के समय प्रधानमंत्री मोदी ने जो भी वादे किये थे, उन सभी को एक साल के भीतर पूरा किया गया है।


सीएम साय ने आगे बताया कि हमारी सरकार बनने के बाद 13दिसंबर 2023को शपथ लेने के बाद उनकी केबिनेट मे सबसे पहले 18लाख पीएम आवास देने कि घोषणा की। पहले चरण मे 8लाख 47हजार आवास और उसके बाद 3लाख 88हजार आवास दिए गए। अप्रैल 2025 मे तीन लाख से ज्यादा पीएम आवास दिए जायेंगे. आवास प्लस का मिलेगा फायदा–सीएम साय ने यह भी कहा पीएम आवास प्लस 2024के लिए छत्तीसगढ़ मे सर्वें शुरू हो गया है। अब जिनके पास टू व्हीलर गाड़ी या 15हजार रूपये मासिक आय होगी, वे भी इस योजना के लिए पात्र होंगे। इसके अलावा, जिनके पास 5एकड असिंचित जमीन और ढाई एकड सिंचित जमीन है, उन्हें भी पीएम आवास प्लस योजना का लाभ मिलेगा। 5लाख 62 हजार भूमिहीन श्रमिकों को मिलेगा लाभ —

छत्तीसगढ़ मे भारतीय जनता पार्टी की सरकार को एक साल पुरे हो चुके है। इस अवसर पर पंडरिया के नगरपालिका एवं जनपद पंचायत द्वारा सामुदायिक भवन मे एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे नगर एवं गांव के लोगो ने वर्चुअल सभा को सुनने के लिए महिलाओ ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से मण्डल अध्यक्ष रवीश सिंह ठाकुर, नगरपालिका उपाध्यक्ष विशाल शर्मा, कल्याण सिंह, गजपाल साहू, कुलदीप सिंह छाबड़ा, नवलकिशोर पांडेय, चन्द्रकुमार सोनी, अमन पाठक, एसडीएम संदीप ठाकुर तहसीलदार सोनपिपरे,जनपद सीईओ तरुण कुमार बघेल,सीएमओ अभिषेक सिंह एवं अधिकारी कर्मचारी लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page