ChhattisgarhKabirdham

नगर पंचायत सहसपुर लोहारा में अध्यक्ष पद के दावेदारी हेतु हेमलता कृष्णकुमार नामदेव प्रबल दावेदार

नगर पंचायत सहसपुर लोहारा में अध्यक्ष पद के दावेदारी हेतु हेमलता कृष्णकुमार नामदेव प्रबल दावेदार

सहसपुर लोहारा- आप सभी को ज्ञात होगा की नगरपंचायत अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण जारी किया गया है, अब नगर में प्रत्याशियों के नाम सामने आ रहे है 

जिसमे सहसपुर लोहारा नगरपंचायत से अनारक्षित मुक्त आया है,

जिसमे सहसपुर लोहारा मे भारतीय जानता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता हेमलता कृष्णकुमार नामदेव का नाम सामने आ रहा है , जिसके चलते नागरिकों मे उत्साह देखने को मिल रहा है.



नगर पंचायत सहसपुर लोहारा में अध्यक्ष पद के दावेदारी हेतु हेमलता कृष्णकुमार नामदेव का नाम चल रहा है , हेमलता कृष्णकुमार नामदेव नगर के वार्ड नंबर 04 सहसपुर लोहारा के निवासी है,इनके पिता जी 
स्व. नंदकिशोर नामदेव है, इनका जन्म 01/01/1967  मे हुआ, इनका मुख्य व्यवसाय मोबाइल दुकान और कृषि है और इन्हे राजनीति से बेहद लगाव है, ये हमेशा से धार्मिक / सामाजिक कार्यो मे सक्रिय रहें है , इनका दावेदारी पार्टी में दमदार लीडर के रूप में देखा जा रहा है,


हेमलता कृष्णकुमार नामदेव नगर के हर धार्मिक / सामाजिक उत्सवो और कार्यक्रमों में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहता है ,सामाजिक रूप से निर्धनों की सहायता करने में भी वो पीछे नहीं हटते.

कृष्णाकुमार नामदेव की पुत्री हमेलता नामदेव भाजपा की (जिला कन्या शक्ति संयोजिका) है और कृष्णकुमार नामदेव समाज मे पहली भी सहसपुर लोहारा ब्लॉक के अध्यक्ष रह चुके है और वर्तमान मे भी अध्यक्ष के दाइत्व का निर्वाहन कर रहें है और ऐसे मे जनता से जुड़े बहुत से कार्य निस्वार्थ भाव से कराए है,

इनका नाम आने से नगर की राजनीतीक सियासत मे हलचल मच गया है, नगर के हर गली,चौक,चौराहो और घरों मे केवल राजनीती की ही चर्चाए हो रही है,

उनका दावेदारी काफी मजबूत माना जा रहा है वहीं उनके समर्थकों में उत्साह है.

इनके दावेदारी से युवाओं,बुजुर्गो,महिलाओ समेत सभी नागरिकों मे काफी उत्साह देखा जा रहा है ,


हेमलता कृष्णकुमार नामदेव करीब 05 वर्षो से सक्रिय राजनीती करते नजर आ रहें है..

कृष्णाकुमार नामदेव भाजपा के हर कार्यक्रम मे सहयोग करते है,

बस अब यही देखना है कि पार्टी के द्वारा किसे अध्यक्ष प्रत्याशी घोषित किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page