नवनियुक्त कैबिनेट मंत्री मरकाम को बधाई देने पहुंचे प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी
पंडरिया – छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम को भूपेश मंत्रिमंडल मे शामिल करने के निर्णय के बाद श्री मरकाम को बधाई देने वालों का ताँता लगा हुआ है। प्रदेश के कोने कोने से उनके समर्थक रायपुर पहुँच रहे हैँ। इसी क्रम में श्री मरकाम को बधाई देने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री श्री अर्जुन तिवारी भी रायपुर पहुंचे गये हैँ।ज्ञात हो कि शुक्रवार को प्रातः 11.30 बजे राजभवन मे श्री मरकाम को मंत्रीपद का शपथ दिलाया जायेगा। श्री मरकाम ने श्री तिवारी को राजभवन मे आयोजित शपथ ग्रहण समारोह मे शामिल होने का आमंत्रण दिया। श्री तिवारी शुक्रवार को राजभवन मे आयोजित श्री मरकाम के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
डॉक्टर प्रेमसाय सिंह से इस्तीफा लेकर श्री मरकाम को मंत्रिमंडल मे शामिल किया जा रहा है, इसलिये श्री साय का पूर्व मे आंबंटित स्कूल शिक्षा, सहकारिता, आदिम जाति, अनुसूचित जाति, अल्पसख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग श्री मरकाम को दिया जायेगा।
एक दिन पूर्व ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री श्री अर्जुन तिवारी ने सात जिले के जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं प्रदेश कॉंग्रेस के 7 महामंत्री व एक उपाध्यक्ष को लेकर उपमुख्यमंत्री श्री टी. एस. सिंहदेव से विभिन्न राजनैतिक मुद्दों व भाजपा के खिलाफ आक्रामक होकर अभियान चलाने तथा 2023 के विधानसभा चुनाव के सन्दर्भ में विस्तार से चर्चा किये।