सोसायटी कर्मचारियों ने धान बेचने आए किसानों का फूल मालाओं से किया स्वागत

सोसायटी कर्मचारियों ने धान बेचने आए किसानों का फूल मालाओं से किया स्वागत

AP न्यूज़ कवर्धा: कबीरधाम जिले में 90 समितियों के 108 सोसायटियों में धान खरीदी चल रही है. धान खरीदी के पहले दिन सोसायटी में आए किसानों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया. स्वागत सत्कार के बाद धान खरीदी का आगाज हुआ. जिले के सभी उपार्जन केन्द्रों में बायोमिट्रिक डिवाइस के जरिये धान की की खरीदी की जा रही है.

किसानों से 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी की जा रही है.108 खरीदी केंद्र बनाए गए: कवर्धा में किसानों से धान खरीदी के लिए जिला प्रशासन ने 108 खरीदी केंद्र बनाए हैं. 90 समितियों के 108 खरीदी केंद्रों पर 7 हजार 280 नये पंजीकृत किसानों समेत 1 लाख 24 हजार 787 किसानों से धान की खरीदी की जाएगी. किसानों ने 1 लाख 24 हजार 411 हेक्टेयर रकबे का समर्थन मूल्य में धान बेचने का पंजीयन कराया है. तय नियमों के तहत किसानों से धान की खरीदी हो सके इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. खरीदी में किसी तरह की कोई दिक्कत किसानों को नहीं आए इसके लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है. अवैध धान परिवहन पर भी निगरानी रखी जा रही है.

धान बेचने के लिए हम पहले दिन केंद्र पर पहुंचे तो हमारा स्वागत सत्कार किया गया. हमें एक दिन पहले ही मोबाइल एप के जरिए ऑनलाइन टोकन मिल गया था. किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई. :ईश्वरी, किसान
शासन की जो गाइडलाइन है उसके मुताबिक खरीदी की जा रही है.

किसानों को एक दिन पहले ही टोकन दे दिया गया है.:हीरा साहू, सोसायटी प्रबंधन
किसानों में उत्साह:धान खरीदी को लेकर किसानों के बीच जबरदस्त उत्साह है. सरकार ने चुनाव के वक्त ही किसानों से वादा किया था कि वो 3100 रुपए की दर से किसानों से धान की खरीदी करेगी. चुनाव जीतने के बाद साय सरकार ने अपना वादा पूरा किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सेवा सहकारी समिति कुंडा में आज धान खरीदी का शुभारंभ किया गया

सेवा सहकारी समिति कुंडा में आज धान खरीदी का शुभारंभ किया गया AP न्यूज़ पंडरिया : कुंडा,हर साल की तरह इस साल भी सेवा सहकारी समिति कुंडा में पूजा अर्चना करके धा न खरीदी किया गया इस अवसर परभारतीय किसान संघ तहसील कुण्डा,के मंत्री भुपेंद्र चन्द्रवंशी सेवा सहकारी समिति कुण्डा […]

You May Like

You cannot copy content of this page