ChhattisgarhKabirdham

पंडरिया विधायक भावना बोहरा की दृढ़ संकल्प का दिखने लगा असर प्रगति की ओर पंडरिया

पंडरिया विधायक भावना बोहरा की दृढ़ संकल्प का दिखने लगा असर प्रगति की ओर पंडरिया

इतिहास बनने से अच्छा इतिहास बनाया जाय, पांच वर्ष में कच्ची सड़क, कच्ची नाली इतिहास हो जायेगा-भावना बोहरा

जो अब तक नहीं हुवा ओ हकीकत में तब्दील बदल रहा पंडरिया

सपनें अब हकीकत की ओर

करोड़ों की निर्माण कार्यों को स्वीकृति आंगनबाड़ी, नाली सी सी रोड़ नाली पुलिया जैसे प्रमुख कार्य को मिली मंजूरी
पंडरिया – इच्छा शक्ति हो तो क्या संभव नहीं रास्ते के आभाव में एक अकेले मांझी पहाड़ को तोड़कर रास्ता बना सकता है तो कुछ भी सम्भव है, एक ही वर्ष में करोड़ों की विकास कार्य की स्वीकृति दिलाना दिखाता है की पंडरिया विधायक भावना बोहरा जी की इच्छा शक्ति कितनी मजबूत है एक मजबूत और प्रभावशाली नेता के लिए कई प्रयायवाची शब्द हैं जिनमें शक्तिशाली,करिश्माई,प्रेरक,
गतीशील,प्रेरणादायक,दूरदर्शी, अभिनव, समाजसेवक, संवेदनशील,निर्णायक शामिल हैं ये सभी शब्द किसी नेता के लिये फिट बैठती है तो ओ हैं पंडरिया विधायक भावना बोहरा जी जिस तरह से पूरी लगन से विधायक महोदया अपने विधानसभा को प्रगति की ओर ले जा रही हैं आने वाले पांच वर्ष में पंडरिया में अभूतपूर्व बदलाव निश्चित रूप से दिखना शुरु हो जायेगा.

पंडरिया विधानसभा में आंगनबाड़ी भवन की सबसे महत्त्वपूर्ण मांग और ये मांग इस लिये भी महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि आंगनबाड़ी में नन्हे मुन्ने बालक बालिका पढ़ाई करते हैं अब 40 आंगनबाड़ी भवन की स्वीकृति मिलने से सभी 40 गांव के ग्रामवाशी संतुष्ट एवम् खुश नजर आ रहे हैं वहीं अनेकों गांवों में सी सी रोड़ की स्वीकृति मिली है जिसमें ग्राम सोढ़ा में 400 मीटर लंबाई का सी सी रोड़ 18 लाख की लागत से स्वीकृत हुई है वहीं ग्राम सराईसेत में 13.56 लाख की लागत से 300 मीटर सी सी रोड़ ग्राम बहबलिया में 9 लाख की लागत से 200 मीटर सी सी रोड़ खैलटूकरी, भेलकी मोहतरा खूर्द मजगांव , जंगलपुर अमलीमालगी, अमलीमालगी कंझेटा, खाम्ही में लाखों की सी सी रोड़ की स्वीकृति श्रीमती भावना बोहरा जी की अनुशंसा में स्वीकृत हुई है वहीं खलटूकरी में पुलिया निर्माण बहबलिया में मुक्तिधाम निर्माण कार्य को स्वीकृति मिली है ऐसे कई पंचायत है.

जहां आज तक कोई कार्य नहीं हुवा वहां अब विकास कार्य पूरी तेजी से आगे बढ़ने लगी है, क्षेत्रवाशी अब विकास कार्यों को देखकर काफी प्रसन्न नजर आ रहे हैं एवम् विधानसभा के सभी गांव के किसान मजदूर महिला सभी पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा जी भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष समस्त बीजेपी के मंडल अध्यक्ष समस्त कार्यकर्त्ता सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते नजर आ रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page