ग्राम जालबाँधा मे चोरी करने वाले आरोपियो पर पुलिस चौकी जालबांधा द्वारा त्वरित कार्यवाही किया गया


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
पुलिस चौकी जालबांधा थाना खेरागढ़ जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई
दिनांक 15/01/2025
पुलिस् चौकी क्षेत्र ग्राम जालबंधा के एक ग्राहक केंद्र, और दो दुकान मे चोरी करने वाले आरोपियो को पुलिस द्वारा पकड़कर गिरफ्तार किया गया प्रकरण में गिरफ्तार दोनो आरोपी को माननीय न्यायालय के आदेश पर भेजा गया जेल
। पुलिस अधीक्षक जिला केसीजी त्रिलोक बंसल आईपीएस एवं अतिरिक्त पुलिस
अधीक्षक तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी लालचंद मोहले , थाना प्रभारी खैरागढ़ अनिल शर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी जालबांधा प्रभारी उप निरीक्षक बीरेंद्र चंद्राकर के नेतृत्व में पुलिस चौकी जालबंधा क्षेत्र दिनांक् 14.01.25 को प्रार्थी दौलत जंघेल पिता जगतराम जंघेल उम्र 34 साल साकिन बोरई पोस्त् कुटेला कला थाना छुईखदान ने रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 14.01.24 को रात्रि करीबन 23:48 बजे महावीर द्रेडर्स मे चोरी होने की रिपोर्ट पर अपराध पंजिबद्ध कर विवेचना मे लिया गया विवेचना के दौरान आरोपी के पता साजी व कैमरे के फुटेज के मुताबिक संदेही गण ठमेश्वर उर्फ़ रवी साहू, राकेश उर्फ़ पाकू यादव ग्राम धनोरा को अभिरक्षा मे लेकर चौकी लाकर गवाहो के समक्ष पूछताछ कर मेमोरेन्डम कथन लिया गया जो अपने कथन मे बतायए दिनांक 13.01.25 को रवि के मों.सा. क्रमांक सी जी 07 एन सी 7213 मे चोरी के नियत से जालबाँधा मे आये एक ग्राहक सेवा केंद्र व दो दुकान के ताला तोड़कर चोरी करना स्वीकार किये । मेमोरेंडम कथन से आरोपी ठामेस्वर से एक मों.सा. तथा संदेही राकेश से एक लोहे का राड आलाजरब 2,700/रु को जप्त किया गया । आरोपियो के विरुद्ध अपराध घटित करने के सबूत पाये जाने से आज दिनांक को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर ज्यूडिसियल रिमांड पर भेजा गया उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे चौकी जालबाँधा मे पदस्थ स उ नि एम. एल. भांडेकर, स.उ.नि आर के ठाकुर, स उ नि विनोद एक्का आरक्षक 204 सुरज् शर्मा, आर्0 121 दौलत सिंह मरकाम, आर0 180 राजेंद्र नेताम, आर0 307 गिरिराज कौशिक, आर0 306 प्रफुल्ल टंडन चौकी जालबाँधा स्टॉफ की अहम भूमिका रही है l