गणेशउत्सव अनंत चतुर्दशी पर कवि सम्मेलन व सांस्कृतिक
AP News आपकी आवाज विश्वराज ताम्रकार
गणेश उत्सव अनंत चतुर्दशी पर उपभोक्ता सुरक्षा एवं शिक्षा फाउण्डेशन द्वारा छत्तीसगढ़ संस्कृति विभाग के विशेष सहयोग से सांस्कृतिक संध्या कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि छॉलीवुड फिल्म के डायरेक्टर मनोज खरे कि विशिष्ट अतिथि डॉ. गीतेश अमरोही व कविता थापा व अध्यक्षता रोशनी पटले जी नंदन किड्स कान्वेंट स्कूल की प्राचार्य ने किया कार्यकम कि शरूआत भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना व दीप प्रज्जवल कर किया गया उक्त आयोजन में छत्तीसगढ़ के उभरते कवि इरफानुदीन इरफान (संचालक), राकेश तिवारी (गजलकार), पंखुरी मिश्रा (हास्य रस). पुष्पराज केसरी (वीर रस), सुरज प्रकाश (हास्य रस) व अन्य वक्ताओं में मीनाक्षी गौतम, नम्रता साहू विशेष रूप में उपस्थित रहें, कार्यकम व संयोजन उपभोक्ता सुरक्षा एवं शिक्षा फाउण्डेशन के द्वारा किया गया संगठन की ओर से अमित खरे जी ने उक्त कार्यक्रम का संचालन किया साथ ही संगठन के अध्यक्ष डॉ. नवीन श्रीवास्तव जी ने उक्त कार्यक्रम हेतु आभार प्रस्तुत किया उक्त आयोजन में संगठन द्वारा विभिन्न विषय में काम करने वाली विभिन्न सांस्कृतिक ग्रुप व अन्य बेहतर कार्य करने वाली समितियों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम में अन्य अतिथियों के रूप में उपभोक्ता संगठन के उपाध्यक्ष धर्मराज ताम्रकार जी शिवम संस्था की सचिव मधु सिंह ठाकुर, एवम् देवरत साहू, तेज साहू, गजेन्द्र साहू, वैभव गौरहा, अनिकेत गोंड, पुनेश्वर साहू, झायेन्द्र पाल आदि भी उपस्थित रहें। कार्यक्रम में पवार क्षत्रिय संगठन की महिला समूह को विशेष रूप से पुरूस्कार दिया गया साथ ही गौरी शंकर मंदिर समिति को भी सम्मान व श्रीफल दिया गया विशेष रूप से उपभोक्ता सुरक्षा एवं शिक्षा फाउण्डेशन समस्त सदस्यगण व क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे संस्था लगातार एसे आयोजन करती रहती है. जिसमें विभिन्न उभरते कलाकारों को उवसर दिया जाता है। साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक व धार्मिक आयोजन व जन जागरूकता कार्यक्रम उपभोक्ता सुरक्षा एवं शिक्षा फाउण्डेशन समय समय पर आयोजित करती रहती है जिसमें आम जनो का पूरा सहयोग मिलता उसी कम में यह आयोजन छत्तीसगढ़ संस्कृति विभाग के विशेष सहयोग से आयोजित किया गया था।