स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत कुण्डा में युवा व युवतियों द्वारा लिया गया स्वच्छता का शपथ
स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत कुण्डा में युवा व युवतियों द्वारा लिया गया स्वच्छता का शपथ
AP न्यूज़ पंडरिया : नेहरू युवा केंद्र कवर्धा छत्तीसगढ़ युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में सौरभ कुमार निषाद जिला युवा अधिकारी के कुशल मार्गदर्शन में कबीरधाम जिले के चारों विकास खण्ड में अलग-अलग स्थान पर स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है तथा स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है ।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत आज पण्डरिया ब्लांक के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुण्डा में युवा एवं युवतियों के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा लोंगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया गया और स्वच्छता शपथ लिया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल रहे कुलेश्वर निर्मलकर पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक ,पवन राजपुत, वैभव , रोहित रजक, मनीषा यादव, कल्पना साहू, लीलावती, दुर्गेश्वरी साहू उपस्थित रहे.