संकुल केंद्र बदना में पालक-शिक्षक मेगा बैठक का हुआ आयोजन

कुई-कुकदूर – कबीरधाम जिले के पण्डरिया विकास खंड अंतर्गत बदना संकुल में शासकीय विद्यालय में स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशन में वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2024-25 में प्रथम पालक-शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन 06 अगस्त 2024 मंगलवार को संकुल स्तर पर आयोजित किया गया। शिक्षक-पालक मेगा बैठक का उद्देश्य शिक्षक एवं पालकों के मध्य समन्वय, पालकों को उनके बच्चों के पढ़ाई में मदद हेतु समाधानात्मक कारक उपाय सुझाना तथा शासन द्वारा बच्चों को संचालित विभिन्न हितग्राही योजनाओं एवं शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन हेतु राज्य में संचालित विभिन्न कार्यक्रमों से पालकों को अवगत कराना है। उच्चाधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों, संकुल प्राचार्य, संकुल समन्वयक, संकुल अंतर्गत संचालित समस्त प्राथमिक, माध्यमिक शाला के प्रधान पाठकों, शिक्षकों, पालकों, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्षों, सदस्यों, शिक्षाविदों के गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
पालक-शिक्षक मेगा बैठक में 12 मुद्दों पर प्रमुखता से चर्चा करने के निर्देश राज्य शासन के द्वारा दिये गए थे, उपरोक्त शिक्षक-पालक मेगा बैठक राज्य शासन के निर्देशानुसार आयोजित किया गया। संकुल स्तरीय कार्यक्रम शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बदना में संपन्न हुआ। संकुल में आयोजित मेगा सम्मेलन संकुल समन्वयक लव कुमार परस्ते के अध्यक्षता में आयोजित की गई। संकुल में आयोजित शिक्षक-पालक मेगा बैठक में संस्था प्रमुख, प्रत्येक शाला के आधे शिक्षक एवं पालक प्रमुख रूप से शामिल हुए। साथ ही बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधि सरपंच गौंतर धुर्वे शाला प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष संतराम यादव और संकुल केंद्र बदना के अंतर्गत आने वाले सभी प्राथमिक/माध्यमिक शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्य, व बच्चों के पालक भी शामिल हुए जिसमें आपसी चर्चा उपरांत समाधानकारक सुझाव दिये गये। छात्र हितों पर विस्तार से चर्चा किया गया। पालक मेगा बैठक के दौरान 12 बिंदुओं पर छात्र हित में शासन द्वारा संचालित योजनाओं, शिक्षा गुणवत्ता सुधार के लिये संचालित योजनाओं, अध्ययन-अध्यापन में आने वाली समस्याओं, सुचारू अध्यापन, ड्रॉपआउट या लंबी अनुपस्थिति वाले बच्चों की शाला में उपस्थित कराना, बेहतर परीक्षा परिणाम पर विस्तार से चर्चा की गई।बैठक में दिये गये सुझावों का पंजीकरण किया गया। संकुल स्तर के आयोजन पश्चात स्कूल स्तर पालकों की बैठक आयोजित कर शैक्षणिक समस्याओं के निराकरण पर चर्चा की जायेगी। उल्लास भारत के अंतर्गत साक्षरता अभियान का शपथ ग्रहण समुदाय व शिक्षकों के द्वारा किया गया व कार्यक्रम का समापन हुआ !
विशेष रूप से उपस्थित रहे संकुल बदना के सभी शिक्षक
सुरेश धुर्वे, शिवराम मरावी, उदेराम परस्ते, जाहिद उल्ला खान, रामकुमार बघेल, सतन मरावी, छोटेलाल मार्को, बृजेश सेन, सत्रोहन लाल धुर्वे, मनोज नागवंशी, चंद्रप्रकाश राजपुत, श्रीमती रामप्यारी परस्ते, सौनी परस्ते, व ग्रामीण जन उपस्थित हुवे!


