भाकूर संकुल में मेगा पालक बैठक (PTM) संपन्न

कुई-कुकदूर – संकुल स्तरीय मेगा पालक का आयोजन दिनांक 6-8-2024 को वनांचल भाकुर में आयोजित हुआ, कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां भगवती की पूजा अर्चना किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम में अतिथियों एवं पालकों का माल्यार्पण से स्वागत अभिनंदन किया गया । अपने वक्तव्य में आरपी पेन्द्रो संकुल प्राचार्य पोलमी तथा संकुल शैक्षणिक समन्वयक भाकुर नारायण कुम्भकार के स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा मेगा पालक बैठक में 13 बिंदू आधारित योजनाओं का विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई जैसे मेरा कोना,डिजिटल भारत, स्कालरशिप योजना,मेरा कोना,मेरा शिक्षा, मेराअधिकार, नवभारत निर्माण,NEP 2020. के उद्देश्य को विस्तार पूर्ण जानकारी दी गयी इस कार्यक्रम में संकुल अतंर्गत समस्त 13 विद्यालय के समस्त smc सदस्य को पदाधिकारीगण लच्छी राम, बाबूलाल,सवनी बाई निरीक्षण कर्ता अधिकारी रामानुज वर्मा द्वारा शासन के योजना की जागरुकता उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गयी। साथ ही प्रधानपाठक अर्जुन कश्यप, महरा सर पन्द्राम सर, धावलकर सर, रवि सर, सोनवानी सर, जोशी सर मारकन्डे सर, पृथ्वीसर, सुन्ना सर, जंघेल सर, कली मैडम,स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी इत्यादि उपस्थित रहे।

