पीएम श्री विद्यालयों में जिला स्तरीय विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन
AP News आपकी आवाज VISHWARAJ TAMRAKAR DISTRICT BYURO CHIEF KCG
दिनांक 23.10.2024 को जिला खैरगढ़ छुईखदान गंडई के समस्त पीएम श्री विद्यालयों के जिला स्तरीय कार्यक्रमो का आयोजन विज्ञान भवन खैरागढ़ में किया गया। इस आयोजन में विद्यालय स्तर पर विभिन्न गतिविधियों में प्रथम स्थान आने वाले विद्यार्थियो के द्वारा भाग लिया गया। विद्या वैभव (ओलंपियाड) में क्विज , वाद विवाद, रचनात्मक कलाएं । मंथन मंडल (वाद विवाद क्लब) अंतर्गत विकसित भारत और इसकी रूपरेखा, एक राष्ट्र एक चुनाव जैसे विषयों पर वाद विवाद किया गया । डिजिटल क्वेस्ट अंतर्गत सामाजिक मुद्दों जैसे पर्यावरण, खेल , शिक्षा, लैंगिक समानता, लोकतंत्र, मानवाधिकार आदि । स्थानीय साइटों की खोज के साइटों को प्रदर्शन किया गया । कबाड़ से जुगाड़ कर विद्यार्थियों ने बहुत बेहतरीन मॉडल तैयार किया जो बहुत ही आकर्षण का केंद्र था। मुख्य अतिथि धम्मन साहू सभापति जिला पंचायत राजनंदगांव , गिरिजा चंद्राकर , अध्यक्ष नगर पालिका खैरागढ़ , विनय देवांगन अध्यक्ष भाजपा मंडल खैरागढ़, देविसा कोठले, सभापति नगर पालिका खैरागढ़, नंदकुमार चंद्राकर समाजसेवी उपस्थित रहे । समस्त अतिथियों का गुलदस्ता भेंटकर सम्मान किया गया । कार्यक्रम के निर्णायक के रूप में कन्हैया पटेल सहायक कीड़ा अधिकारी, डॉ. रश्मि खरे सहायक संचालक, जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई, मोनिका सिंह सहायक प्राध्यापक डाइट खैरागढ़ उपस्थित थे । कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन जिला नोडल अधिकारी पवन कुमार ददरया , खैरागढ़ छुईखदान गंडई के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में समस्त विद्यालयों के प्रधान पाठक, शिक्षक, प्रभारी शिक्षक उपस्थित रहे और उनका योगदान इस कार्यक्रम में सराहनीय रहा। लाल जी द्विवेदी जिला शिक्षा अधिकारी जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई के द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन किया गया। प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान आने वाले विद्यार्थियों को उपहार स्वरूप स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र भेट किया गया और छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई । कार्यक्रम में प्रथम स्थान आने वाले विद्यार्थियों का चयन राज्य स्तरीय पीएम श्री कार्यक्रम में हुआ और यह सभी छात्र राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेंगे।