भैंसाओदार मेला में शामिल हुई विधायक भावना बोहरा

कुई -कुकदुर –पंडरिया विधानसभा के सुदूर वनांचल एवं प्रकृति की गोद मे बसे ग्राम भैंसाओदार में आयोजित बुढ़ीमाई मेला में पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा सम्मिलित हुई और मेला में आसपास के क्षेत्रों से आए जनजातीय समाज के प्रतिनिधियों व सदस्यजनों को संबोधित कर आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि हमारे पंडरिया विधानसभा के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों की इसी खूबसूरती, प्राकृतिक सुंदरता व धार्मिक स्थलों को पर्यटन स्थलों के रूप में विकसित करने तथा जनजातीय समुदाय की गौरवशाली परंपरा एवं संस्कृति को विश्वपटल पर पहुंचाने हम निरन्तर प्रयास कर रहे हैं।
आज डबल इंजन भाजपा सरकार में पीएम जनमन और मुख्यमंत्री नियद नेल्लानार जैसी योजनाओं के माध्यम से सुदूर वनांचल क्षेत्रों में पक्की सड़कों, अधोसंरचना विकास के साथ मूलभूत सुविधाओं का भी निरंतर विस्तार हो रहा है। यहां एक प्राकृतिक झरना और मंदिर भी है जिसे पर्यटक दूर दूर से देखने आते हैं जिसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने विधायक श्रीमती भावना बोहरा पहले भी दो बार भ्रमण कर चुके हैं।


