श्रम विभाग ने 586 हितग्राहियों को 94 लाख रूपये से किया लाभान्वित
AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
खैरागढ़, 2 जनवरी 2025//
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली सरकार ने जिले के लिए श्रमिक वर्ग के लिए लाखों की स्वीकृति दी है। कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा के मार्गदर्शन में जिले के 586 हितग्रहियों को 94 लाख 8500 रूपये से लाभान्वित किया गया है। श्रम विभाग से मिली जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं में पंजीकृत हितग्राहियों को योजनावार राशि से लाभान्वित किया गया है। जिसमें मिनीमाता महतारी जतन योजना के अंतर्गत 91 हितग्राहियों को राशि 18 लाख 20 हजार रूपये, मुख्यमंत्री नौनीहाल छात्रवृत्ति सहायता योजना अंतर्गत 184 हितग्राहियों को राशि 4 लाख 8500 रूपये एवं मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना अंतर्गत 12 हितग्राहियों को राशि 12 लाख रूपये, मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना अंतर्गत 33 हितग्राहियों को राशि 6 लख 60 हजार रूपये, मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना अंतर्गत 266 हितग्राहियों को राशि 53 लाख 20 हजार रूपये शामिल हैं