थाना खैरागढ़ द्वारा वर्ष 2018 की गुमशुदा को किया गया दस्तयाब
जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई (छ0ग0) दिनांक 29.07.2024
सकुशल पधिरपाल धु्रर्वे को दिया गया सुपुर्रनामे पर पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल (आई.पी.एस.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस लालचंद मोहले के निर्देशन मे एव थाना प्रभारी खैरागढ़ उपनिरीक्षक मोरजध्वज देशमुख के नेतृृत्व मे जिला केसीजी में चले रहे गुम इंसान के दस्तयाबी चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 29.07.2024 को थाना खैरागढ़ पुलिस द्वारा गुम इंसान क्रमांक 19/2018 के गुमशुदा 1. दीनेशवरी पति लेखराम यादव 27 साल साकिन खोधा थाना छुईखदान 2.मानव यादव पिता लेखराम 03 साल साकिन खोधा थाना छुईखदान का गुमशुदा रिपोर्ट प्रार्थी धर्मपाल यादव पिता पल्टन यादव उम्र 45 साल साकिन बढ़ईटोला के रिपोर्ट पर दिनांक 08.05.2018 को गुमशुदा रिपेार्ट दर्ज कर पता तलाश में लिया गया था जिसकी मोबाईल कोलेशन एवं मुखबीरो की सुचना पर पता चला की गुमशुदा अपने दुसरे पति के साथ रायपुर में रहती है। जिसको जरिये फोन तलब करने पर में अपने दुसरे पति धीरपाल धुर्वे पिता अंकालू धुर्वे के साथ थाना हाजिर आयी जिसे दस्तयाब कर पति धीरपाल धुर्वे को सकुशल सुपुर्दनामे दिया गया है।