कबीरधाम जिला पंचायत चुनाव: कैलाश चंद्रवंशी बने क्षेत्र क्रमांक 10 से भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी, क्षेत्र में बढ़ी सियासी हलचल


कवर्धा। जिले की सबसे चर्चित और हॉट सीट माने जाने वाले जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 से आखिरकार भाजपा ने अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया है। पार्टी ने गहन विचार-विमर्श और रणनीतिक मंथन के बाद कैलाश चंद्रवंशी को उम्मीदवार बनाया है। इस घोषणा के साथ ही क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है, और चुनावी माहौल पूरी तरह गरमा गया है।

क्यों खास है जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10?
यह क्षेत्र हमेशा से राजनीतिक संघर्ष और प्रतिष्ठा की सीट रही है। इस बार भी यहां से कई दिग्गजों ने दावेदारी पेश की थी, जिनमें पीयूष ठाकुर सहित अन्य प्रमुख नेता शामिल थे। लेकिन पार्टी ने संगठनात्मक मजबूती, जनाधार और चुनावी समीकरणों को ध्यान में रखते हुए कैलाश चंद्रवंशी को मैदान में उतारा है। इस क्षेत्र के मतदाता हमेशा विकास कार्यों और जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देते हैं, जिससे यह सीट हर चुनाव में खास बन जाती है।
कैलाश चंद्रवंशी की ताकत और रणनीति
कैलाश चंद्रवंशी लंबे समय से सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं। उनकी मजबूत जनसंपर्क क्षमता और संगठन पर गहरी पकड़ को देखते हुए पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है। वह छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा के करीबी माने जाते हैं और दोनों की जोड़ी को “जय और वीरू” के रूप में भी जाना जाता है। उनकी जनप्रिय छवि और कार्यशैली उन्हें इस चुनाव में अन्य प्रत्याशियों से मजबूत स्थिति में खड़ा करती है।
जताया आभार एवं मांगा समर्थन
अधिकृत प्रत्याशी की घोषणा के बाद कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। कैलाश चंद्रवंशी ने अपनी उम्मीदवारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता पर भरोसा जताने के लिए मैं पार्टी पदाधिकारियों और समर्थकों का आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने जनता से अपील करते हुए अपने लिए समर्थन मांगा और हम सब मिलकर क्षेत्र के विकास के लिए नई दिशा तय करने की बात कही।”