भाजपा ने जारी किया जिला पंचायत सदस्यों की अधिकृत सूची ,दिग्गज रहे वंचित,

भाजपा ने जारी किया जिला पंचायत सदस्यों की अधिकृत सूची ,दिग्गज रहे वंचित,
कवर्धा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कबीरधाम जिला पंचायत अध्यक्ष पद आरक्षित हैं जिसके चलते दावेदारों की संख्या बढ़ गया है। पार्टियों को उम्मीदवार चयन में भारी दिक्कत हो रहे है । कबीरधाम जिला पंचायत में 14 वार्ड है जिसमें से वार्ड क्रमांक 11 को छोड़कर 13 वार्डो की अधिकृत प्रत्याशी की सूची देर रात घोषित कर किया गया है। कबीरधाम भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष द्वारा जारी किया है। जिसमें तत्कालीन जिला पंचायत सदस्य सहित जनपद सदस्यों को उम्मीदवार बनाया गया है । पार्टी अध्यक्ष द्वारा जारी सूची में क्षेत्र क्रमांक चार अनुसूचित जाति ( महिला)के पहले सूची जारी में मधु महेंद्र कुमार बर्मा का नाम जारी हुआ जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ लेकिन कुछ समय बाद राजेश्वरी महेंद्र कुमार घृतलहरे के नाम से संशोधित सूची जारी किया गया है। देर रात जारी सूची में क्षेत्र 11 को भी रिक्त कर दिया गया जबकि प्रथम और द्वितीय सूची में भाजपा के वरिष्ठ नेता दिनेश चंद्रवंशी का शामिल था । जिससे साफ दिखाई देता है कि पार्टी में सब कुछ सही नहीं हैं। बगावत दिखाई देता हैं।

दीपा पप्पू धुर्वे वर्तमान में जनपद पंचायत पंडरिया के क्षेत्र क्रमांक 05 कामठी से सदस्य है और पंडरिया जनपद पंचायत में सभापति है साथ ही भारतीय जनता पार्टी कुकदुर मंडल की अध्यक्ष (महिला मोर्च ) है । लंबे समय से क्षेत्र में प्रतिनिधित्व करती आ रही हैं जिसके चलते पार्टी ने अपने अधिकृत प्रत्याशी घोषित करते हुए वार्ड नंबर 01 से उम्मीदवार बनाई है।

उतरा गोकुल साहू वर्तमान में जनपद पंचायत पंडरिया के क्षेत्र क्रमांक 25 सदस्य है साथ जनपद पंचायत में सभापति भी है। साहु समाज के जिला उपाध्यक्ष भी हैं । भारतीय जनता पार्टी पांडातराई मंडल अध्यक्ष (महिला) के पद पर भी हैं। जिला पंचायत कबीरधाम के वार्ड क्रमांक 02 में पिछले दो बार से साहु समाज की महिला सदस्य निर्वाचित हुई है अब तीसरी बार उतरा गोकुल साहू को मैदान में उतरा है जो भाजपा की नैया पार लगाने में सक्षम दिखाई दे रही हैं ।

वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष पति और सदस्य है रामकुमार भट्ट, वर्तमान में वार्ड क्रमांक तीन में अध्यक्ष पत्नी और चार में स्वयं सदस्य है साथ ही अनुभवी है सुलझे हुए होने के कारण पार्टी ने पुनः वार्ड क्रमांक से अधिकृत घोषित कर उम्मीदवार बनाया है।

वार्ड क्रमांक चार से राजेश्वरी महेंद्र कुमार घृतलहरें को पार्टी ने अपने उम्मीदवार बनाया है। महेंद्र कुमार घृतलहरें का छवि साफ सुथरा है और पार्टी के नीति रीति के अनुरूप कार्य करते है साथ ही सभी वर्गों में मजबूत पकड़ होने के कारण उनके ऊपर भरोसा करते हुए अधिकृत किया है ।
कबीरधाम जिला भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष मनी राम साहू की पत्नी पूर्णिमा को वार्ड क्रमांक पांच से अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया है। पिछले चुनाव में मनीराम साहू को अपना उम्मीदवार बनाया था लेकिन कांग्रेस की लहर होने के कारण बहुत कम वोट से चुनाव हार गया था लेकिन भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा अध्यक्ष होने के कारण और क्षेत्र में मजबूत पकड़ को देखते हुए उन्हें पुनः उम्मीदवार बनाया गया है।

जिला पंचायत सदस्य के लिए क्षेत्र क्रमांक 12 से रोशन दुबे को भाजपा ने अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है जो पंडरिया विधायक भावना बोहरा के करीबी माने जाते है और पूर्व मंडल अध्यक्ष की पत्नी राज कुमारी राजेंद्र साहू को वार्ड क्रमांक 13 से अधिकृत किया गया है । भारतीय जनता पार्टी कबीरधाम के सामने बचे हुए छः सीटों पर प्रत्याशी घोषित करने में दिक्कत हो रहा है। इन्हीं क्षेत्र से जीत हासिल करने वाले जिला पंचायत कबीरधाम के अध्यक्ष पद के दावेदार होने की संभावना है ।

क्षेत्र क्रमांक 09 से पटेल समाज के सुमित्रा विजय पटेल को अधिकृत करते हुए संतुष्ट करने का प्रयास किया गया है।
क्षेत्र क्रमांक 14 से लगातार दो बार चुनाव जीत हासिल करने वाले रामकृष्ण साहु के स्थान पर साहु समाज से ईश्वरीय साहु को अधिकृत किया गया है।
क्षेत्र क्रमांक 06 अनुसूचित जनजाति (महिला)वर्ग के लिए आरक्षित है जिसके लिए ललिता रूप सिंह धुर्वे और अनुसूचित जनजाति (मुक्त) क्षेत्र क्रमांक 08 से राजकुमार मेरावी को अधिकृत किया गया है।।
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हैं जिसमें दिनेश चंद्रवंशी को अधिकृत किया गया था लेकिन देर रात जारी सूची से उसका नाम हटाकर किसी भी उम्मीदवार को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है।
जिला पंचायत कबीरधाम 14 क्षेत्र में विभाजित है। अध्यक्ष पद अनारक्षित मुक्त होने के कारण दावेदारों की लंबी कतार लगी हुई है। भारतीय जनता पार्टी को प्रत्याशी चयन करने में भारी मकसद करना पड़ रहा है। 14 वार्ड में 13 उम्मीदवार को अधिकृत किया गया है जिसमें साहु समाज के पांच , अनुसूचित जनजाति वर्ग आरक्षित सीट से तीन अनुसूचित जाति वर्ग आरक्षित सीट से दो , ब्राह्मण समाज से एक और चंद्रवंशी समाज से कैलाश चंद्रवंशी को अधिकृत किया गया है। सामान्य वर्ग से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ठाकुर रघुराज सिंह, पियूष सिंह सहित कई लोगों का नाम चर्चा में था लेकिन पार्टी के अधिकृत सूची से बाहर है।

क्षेत्र क्रमांक 10 से कैलाश चंद्रवंशी को अधिकृत किया गया है । कैलाश चंद्रवंशी उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के बेहद करीबी माने जाते हैं। अनुभवी और व्यवहार कुशल व्यक्तित्व के रूप में भी जाने जाते हैं।