चोट तुझे लगे दर्द मुझे होता है, भाई-भाई में अक्सर ये होता है..मोदी और अड़ानी का रिश्ता क्या कहलाता है “JPC “ जाँच हों कांग्रेस नेता इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर

चोट तुझे लगे दर्द मुझे होता है, भाई-भाई में अक्सर ये होता है..मोदी और अड़ानी का रिश्ता क्या कहलाता है “JPC “ जाँच हों कांग्रेस नेता इंज़ी योगेश्वर चन्द्राक

AP न्यूज़ : पंडरिया के स्थानीय युवा नेता कांग्रेस इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर ने विज्ञप्ति ज़ारी कर हिंडनबर्ग रीसर्च रिपोर्ट के ख़ुलासा करने के आधार पर भाजपा पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है ।भाई-भाई का तो समझ में तो आता है, मगर मोदी और अडानी के बीच का मामला समझ नहीं आता।जब भी अडानी की जांच की बात होती है, पूरी मोदी सरकार अडानी के बचाव में उतर आती है। सवाल अडानी के भ्रष्टाचार पर पूछा जाता है, जवाब भाजपा के प्रवक्ता देने लगते हैं। ऐसा लगता है कि आरोप अडानी पर नहीं मोदी पर लगे हों।इससे एक चीज तो स्पष्ट हो जाती है कि अडानी की जांच हुई तो मोदी की पोल खुल जाएगी। इसीलिए मोदी किसी भी कीमत पर अडानी को बचाना चाहते हैं। जो भी नेता अडानी का नाम लेता है, मोदी उसके घर ED और CBI भेज देते हैं।

युवा नेता कांग्रेस इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर ने आगे कहा की अगर अडानी भ्रष्टाचारी नहीं है तो जांच करा लो….दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। मगर जांच के नाम पर सरकार भाग क्यों रही है….कुछ तो है जो सरकार जनता से छिपाना चाहती है।

हिंडेनबर्ग की ताजा रिपोर्ट के बाद एक बार फिर से मोदीगैंग अपने चहेते अडानी को बचाने के लिए किसी भी कीमत पर तैयार है। जिस तरह से इकोनॉमी मार्केट को रेगुलेट करने वाली संस्था सेबी की प्रमुख माधवी बुच और उनके पति पर अडानी के साथ सांठगांठ के आरोप लगे हैं, वो बेहद खतरनाक और बड़े सामूहिक लूट की तरफ इशारा करते हैं। ऐसे ही पिछले साल जब राहुल गांधी ज़ी सदन में 20 हजार करोड़ रूपये का हिसाब मांग रहे थे…तब भी सरकार के हाथ-पांव फूल रहे थे। केवल अडानी के भ्रष्टाचार की पोल खोलने के कारण मोदी ने राहुल गाँधी ज़ी को संसद से अयोग्य घोषित करवा दिया। राहुल गाँधी ज़ी का घर छीन लिया।

पत्रकार से लेकर नेता तक जिस-जिस ने अडानी के घोटाले पर आवाज उठाई, सरकार ने उन सबको प्रताड़ित किया। किसी की संसद सदस्यता छीनी गई तो किसी पर जांच बैठाई गई तो किसी के घर ED और CBI की रेड पड़ी। विपक्ष चिल्लाता रह गया कि अडानी मामले पर सरकार जे. पी. सी. गठित कर दे…मगर सरकार ने विपक्ष की एक भी मांग नहीं सुनी। आज तक JPC का गठन नहीं हुआ। यदि सरकार की मंशा साफ होती तो JPC गठित करने में इतनी हिचकिचाहट किस बात की थी ?
अडानी घोटाले में मोदी सरकार की भूमिका जितनी शर्मनाक है, उससे अधिक लोकतंत्र के लिए खतरनाक। किसी प्रधानमंत्री का हाथ देश लूटने वाले लुटेरे के कंधे पर कैसे हो सकता है.

अब देश के लोगों को भी समझ आ गया है कि विकसित भारत का जुमला किस के विकास के लिए दिया जा रहा है। मगर दुर्भाग्य ये है कि तानाशाही की इस दौर में क्या घोटालेबाज की जाँच हो पाएगी?.

क्या ED और CBI अपने आका के आदेश के खिलाफ जाकर अडानी की जाँच करने की हिम्मत दिखा पायेंगे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कमल बांधे अधिवक्ता बने प्रदेश महासचिव

कमल बांधे अधिवक्ता बने प्रदेश महासचिव AP न्यूज़ : राष्ट्रीय जनसभा पार्टी का प्रदेश कार्यकारणी को लेकर 7 अगस्त 2024 को प्रदेश कार्यालय लाभानडीह रायपुर में रखा गया जिसमे बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय लखमू राम टंडन , विशिष्ट अतिथि विरेंद्र बैद सिन्हा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष आत्मदास महेश्वरी जी रहे […]

You May Like

You cannot copy content of this page